1. मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(क) अंबर के तारे गिनना -गिनती सीखना
(ख) अक्ल का अंधा – मूर्ख
(ग) आँख मिलाना – छिप जाना
(घ) ईमान बेचना – चुगली करना
2. ‘समझ आना’ के लिए उचित मुहावरा है-
(क) आँख मूँद लेना
(ख) आँखें खुलना
(ग) हाथ मिलाना
(घ) हिम्मत टूटना
3. शहीद बेटे को तिरंगे में लिपटे हुए देखकर माँ का …………। रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उचित मुहावरा चुनिए-
(क) कलेजा ठंडा होना
(ख) मुँह काला होना
(ग) कलेजा मुँह को आना
(घ) अन्न न लगना
4. चोर ने घर में…………. घुसकर सभी गहने चुरा लिए। रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उचित विकल्प चुनिए-
(क) दबे पाँव
(ख) बगलें झाँकते हुए
(ग) आगे-पीछे फिरते हुए
(घ) आँखों में धूल झोंककर
5. रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित होगा- छोटी-छोटी बातों पर अत्यंत क्रोधित होना तुम्हारी स्वभावगत कमजोरी है।
(क) आग-बबूला होना
(ख) आँख चुराना
(ग) पत्थर दिल होना
(घ) अँगूठा दिखाना
6. ‘बहुत दिनों बाद दिखाई देना।’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा है-
(क) चार चाँद लगाना
(ख) खाक छानना
(ग) ईद का चाँद होना
(घ) आकाश के तारे तोड़ना
7. मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए।
(क) चिकना घड़ा – अलभ्य वस्तु होना
(ख) चंपत होना – भाग जाना
(ग) घाव हरा होना -नष्ट करना
(घ) छाती पर मूँग दलना -अत्यंत प्रिय होना
8. ‘अत्यधिक प्रसन्न होना अर्थ के लिए उचित मुहावरा हैं-
(क) आँखे खुलना
(ख) मन पसीजना
(ग) दिल बाग-बाग होना
(घ) घी के दीये जलाना
9. माली को देखते ही अमरूद तोड़ते बच्चे ……………. -। रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उपयुक्त मुहावरा चुनिए|
(क) खिल्ली उड़ाना
(ख) नौ दो ग्यारह होना
(ग) बगले झाँकना
(घ) भाग जाना
10. वह रात-दिन…………………. रहता हैं, परंतु उसके लिए कभी परिश्रम नही करता। रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु सटीक विकल्प चुनिए
(क) आवाज उठाता
(ख) आकाश-पाताल एक करता
(ग) सपनों के महल बनाता
(घ) टाँग अड़ाता।
11. रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा-
सड़क पर ट्रैफिक रूल तोड़ने पर पुलिस ने पवन का चालान काटना चाहा तो उसने ट्रैफिक पुलिस को रिश्वत देकर मामला खत्म किया।
(क) दाँत काटी रोटी
(ख) काठ का उल्लू
(ग) जूता
(घ) रफा-दफा करना
12. ‘व्यंग्य करना’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त मुहावरा हैं-
(क) सूक्ति बाण चलाना
(ख) आड़े हाथो लेना
(ग) दाँतो पसीना आना
(घ) बहुत फजीहत करना
13. मुहावरे और अर्थ के उचित मेल वाले विकल्प का चयन कीजिए-
(क) घुड़कियों खाना -साहस प्राप्त होना
(ख) तलवार खींचना -सब कुछ नष्ट करना
(ग) पन्ने रंगना -व्यर्थ में लिखना
(घ) आग- बूबला होना -अपने वश में रहना
14. होश में न रहना’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा है-
(क) आँख लगना
(ख) साँप सूंघना
(ग) आपे से बाहर होना
(घ) सुध-बुध खोना
15. सड़क पर गाड़ी तेज चलाने का मतलब है………………………… कब दुर्घटना हो जाए भरोसा नहीं। रिक्त स्थान के लिए उचित मुहावरा चुनिए
(क) घड़ों पानी पड़ना
(ख) सिर पर नंगी तलवार लटकना
(ग) आकाश से तारे तोड़ना
(घ) तीन-तेरह होना
16. परीक्षा के दिनों में छात्र पढ़ते-पढ़ते…………………. । उपयुक्त विकल्प से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(क) आड़े हाथों लेते हैं
(ख) आँखें फोड़ लेते हैं
(ग) आँखों में धूल झोंकते हैं
(घ) दाँतों तले उंगली दबा लेते हैं
17. रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा-
जब से रमेश ने नौकरी छोड़ व्यापार शुरू किया है वह तो बहुत अधिक परिश्रमी बन गया है।
(क) कोल्हू का बैल
(ख) ठन-ठन गोपाल
(ग) अड़ियल टट्टू
(घ) गोबर गणेश
18. ‘स्वार्थ सिद्ध करना अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है-
(क) अपना राग अलापना
(ख) आँखे चुराना
(ग) पीठ दिखाना
(घ) अपना उल्लू सीधा करना।
19. ‘प्राण निकलना’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(क) मर जाना
(ख) परलोक सिधार जाना
(ग) भयभीत हो जाना
(घ) जड़ हो जाना
20. ‘हिम्मत टूटना’ मुहावरे का सही अर्थ है :
(क) धैर्य समाप्त होना
(ख) साहस समाप्त होना
(ग) आशा समाप्त होना
(घ) धन समाप्त होना
Answer Key
1.अक्ल का अंधा – मूर्ख
2. आँखें खुलना
3. कलेजा मुँह को आना
4.दबे पाँव
5. आग-बबूला होना
6. ईद का चाँद होना
7. चंपत होना – भाग जाना
8. दिल बाग-बाग होना
9. नौ दो ग्यारह होना
10. सपनों के महल बनाता
11. रफा-दफा करना
12. सूक्ति बाण चलाना
13. पन्ने रंगना -व्यर्थ में लिखना
14. सुध-बुध खोना
15. सिर पर नंगी तलवार लटकना
16. आँखें फोड़ लेते हैं
17. कोल्हू का बैल
18.अपना उल्लू सीधा करना।
19. भयभीत हो जाना
20. धैर्य समाप्त होना
