1. क्रिया पदबंध का उदाहरण छांटिए-
a. लकड़ी के संदूक में सामान रख दो
b. यह साड़ी बहुत सुंदर है
c. पतंग हवा में उड़ती चली गई
d. मैनें उसकी सुबह से रात तक प्रतीक्षा की
2. ‘यह तलवार को अपनी तरफ खींचते- खींचते दूर तक पहुँच गया। इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद छाँटिए-
a. क्रियाविशेषण पदबंध
b. विशेषण पदबंध
c. क्रिया पदबंध
d. सर्वनाम पदबंध
3. ‘ तताँरा दिनभर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद है-
a. क्रियाविशेषण पदबंध
b. विशेषण पदबंध
c. क्रिया पदबंध
d. संज्ञा पदबंध
4. ‘थका-हरा’ मजदूर लेटते ही सो गया।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है–
a. संज्ञा पदबंध
b. सर्वनाम पदबंध
c. विशेषण पदबंध
d. क्रिया पदबंध
5. ‘आप तो बहुत मालदार है। इस वाक्य में विशेषण पदबंध है-
a. आप तो
b. बहुत मालदार
c. तो बहुत
d. मालदार है
6. क्रिया पदबंध का उदाहरण छाँटिए-
a. अभागी वह करती भी तो क्या करती?
b. घर के चारों ओर पेड़ लगे हैं।
c. राम के भाई से चला नहीं जाता।
d. मुझे सब सुनाई दे रहा है।
7. ‘लंबी सफेद दाढ़ी वाला एक व्यक्ति आया है। इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है-
a. संज्ञा पदबंध
b. सर्वनाम पदबंध
c. क्रिया पदबंध
d. विशेषण पदबंध
8. ‘उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया। इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है-
a. विशेषण पदबंध
b. क्रिया विशेषण पदबंध
c. सर्वनाम पदबंध
d. क्रिया पदबंध
9. ‘तब उनके भाई की पत्नी ने रूखा -सूखा खाना लाकर उनके सामने परोस दिया ।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रिया-विशेषण पदबंध
10. ‘गाँव के कुछ पेटू और चटोर किस्म के लोग प्रसाद पाने के लिए वहाँ जुट जाते ।’ – इस वाक्य में विशेषण पदबंध का उदाहरण है –
(A) पेटू और चटोर किस्म के लोग
(B) चटोर किस्म के लोग
(C) पेटू और चटोर किस्म के
(D) प्रसाद पाने के लिए
11. निम्नलिखित में से क्रिया विशेषण पदबंध का उदाहरण है :
(A) रमेसर के भाइयों ने रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर ज़मीन अपने नाम लिखवा ली।
(B) रमेसर के भाइयों ने रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर ज़मीन अपने नाम लिखवा ली ।
(C) रमेसर के भाइयों ने रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर ज़मीन अपने नाम लिखवा ली ।
(D) रमेसर के भाइयों ने रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर ज़मीन अपने नाम लिखवा ली ।
12. ‘गाँव के लोग उनके बारे में बहुत कुछ कहते-सुनते हैं।’– में रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
13. ‘इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह से उन लोगों ने बातचीत पक्की कर ली है।’ – इस वाक्य में संज्ञा पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिए ।
(A) बातचीत पक्की कर ली है
(B) इलाके के मशहूर
(C) बुटन सिंह से उन लोगों ने
(D) इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह
14. निम्नलिखित में से क्रिया विशेषण पदबंध का उदाहरण है :
(A) महंतजी देश के कोने-कोने से साधुओं को बुलाएँगे ।
(B) महंतजी देश के कोने-कोने से साधुओं को बुलाएँगे ।
(C) महंतजी देश के कोने-कोने से साधुओं को बुलाएँगे ।
(D) महंतजी देश के कोने-कोने से साधुओं को बुलाएँगे ।
15. ‘एक नौकर रख लिया है, वही उन्हें बनाता खिलाता है।’ रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रिया पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रिया-विशेषण पदबंध
16. ‘दूसरे वर्ग में गाँव के प्रगतिशील विचारों वाले लोग हैं।’ इस वाक्य में विशेषण पदबंध का उदाहरण है
(A) दूसरे वर्ग में
(B) गाँव के प्रगतिशील
(C) प्रगतिशील विचारों वाले
(D) विचारों वाले लोग हैं
17. ‘एक साफ-सुथरे कमरे में पलंग पर बिस्तरा लगाकर उनके आराम का प्रबंध कर। इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
18. ‘हरिहर काका के परिवार के पास कुल साठ बीघे खेत हैं – ।’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध का उदाहरण नहीं है
(A) हरिहर काका के परिवार
(B) परिवार के पास
(C) साठ बीघे खेत
(D) कुल साठ बीघे खेत
19. ‘तीनों भाई हरिहर काका के पाँव पकड़ रोने लगे ।’ – रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
20. निम्नलिखित में से क्रिया – विशेषण पदबंध का उदाहरण है –
(A) हरिहर काका ने एकांत में मुझसे काफी देर तक बात की ।
(B) हरिहर काका ने एकांत में मुझसे काफी देर तक बात की ।
(C) हरिहर काका ने एकांत में मुझसे काफी देर तक बात की ।
(D) हरिहर काका ने एकांत में मुझसे काफी देर तक बात की ।
21. ‘लोग अपने दालान और मकानों की छतों पर जमा होकर आहट लेने लगे ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रिया-विशेषण पदबंध
Answer Key
1. पतंग हवा में उड़ती चली गई
2. क्रिया विशेषण पदबंध
3. क्रिया विशेषण पदबंध
4. संज्ञा पदबंध
5. बहुत मालदार
6. मुझे सब सुनाई दे रहा है।
7. विशेषण पदबंध
8. क्रिया विशेषण पदबंध
9. संज्ञा पदबंध
10. पेटू और चटोर किस्म के
11. रमेसर के भाइयों ने रमेसर की विधवा को बहला-फुसलाकर ज़मीन अपने नाम लिखवा ली ।
12. क्रिया पदबंध
13. इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह
14. महंतजी देश के कोने-कोने से साधुओं को बुलाएँगे ।
15. क्रिया पदबंध
16. प्रगतिशील विचारों वाले
17. संज्ञा पदबंध
18. परिवार के पास
19. क्रिया पदबंध
20. हरिहर काका ने एकांत में मुझसे काफी देर तक बात की ।
21. संज्ञा पदबंध

Leave a comment