- ‘प्रैक्टिकल आइडियालिस्टों के जीवन से आदर्श धीरे-धीरे पीछे हटने लग जाते हैं।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है-
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) क्रिया पदबंध
(ग) क्रिया विशेषण पदबंध
(घ) सर्वनाम पदबंध
2.‘भोजन आज मुझे निस्वाद लग रहा था।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है-
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) क्रियाविशेषण पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) क्रिया पदबंध
3.निम्नलिखित में से विशेषण पदबंध का उदाहरण है-
(क) चाजीन ने चाय तैयार करके हमारे सामने रख दी।
(ख) रात-दिन मेहनत करने वाला छात्र प्रथम आया है।
(ग) मैं इधर-उधर भटक रहा था
(घ) उसके बाल सुंदर हैं
4. ‘अपने आत्मीय स्वभाव के कारण वह पूरे गाँव में चर्चित था।’ इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध है-
(क) अपने आत्मीय स्वभाव
(ख) पूरे गाँव में चर्चित था
(ग) अपने आत्मीय स्वभाव के कारण वह
(घ) इनमें से कोई नहीं
5. ‘उसने अंगीठी सुलगाकर चाय उस पर रख दी।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है-
(क) विशेषण पदबंध
(ख) संज्ञा पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) क्रिया विशेषण पदबंध
6. ‘तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है-
(क) विशेषण पदबंध
(ग) क्रिया पदबंध
(ख) संज्ञा पदबंध
(घ) क्रियाविशेषण पदबंध
7. बड़े भाई की नज़र बचाकर कनकौआ उड़ाता या रेखांकित पदबंध का भेद बताइए –
(क) क्रियाविशेषण पदबंध
(ख) विशेषण पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) क्रिया पदबंध
8. तताँरा और वामीरो की यह प्रेमकथा घर-घर में सुनाई जाती है । रेखांकित पदबंध का भेद बताइए –
(क) क्रियाविशेषण पदबंध
(ख) संज्ञा पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) विशेषण पदबंध
9. क्रिया पदबंध छाँटिए –
(क) मैं पीछे -पीछे दौड़ रहा था ।
(ख) तताँरा के सामने आकर ठिठक गई ।
(ग) तताँरा को मानो कुछ होश आया |
(घ) बड़े-बड़े विद्वान भी शुद्ध अंग्रेज़ी नहीं लिख सकते ।
10. संज्ञा पदबंध छाँटिए
(क) पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था ।
(ख) भाईसाहब ने मानो तलवार खींच ली ।
(ग) जी में आया, बड़े भाईसाहब को आड़े हाथों लूँ ।
(घ) बेतहाशा होस्टल की तरफ़ दौड़े ।
11. सर्वनाम पदबंध छाँटिए –
(क) गाँव के कुछ लड़कों ने इस मूक प्रेम को भाँप लिया था ।
(ख) वह पसीने से नहा उठा ।
(ग) रस घोलती आवाज़ उसके कानों में पहुँची ।
(घ) बहता हुआ वह कहाँ पहुँचा, कोई नहीं जानता |
12. हरिहर अपने हिस्से की जमीन ठाकुरजी के नाम लिख दें।’ रेखांकित का पदबंध-भेद है: –
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) सर्वनाम पदबंध
(ग) विशेषण पदबंध
(घ) क्रिया-विशेषण पदबंध
13. ‘लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दो वर्गों में बँटने लगे थे।’ रेखांकित का पदबंध-भेद है:
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) क्रिया पदबंध
(ग) विशेषण पदबंध
(घ) क्रिया-विशेषण पदबंध
14. महंत जी लड़ाकू, चालाक और दबंग प्रकृति के आदमी हैं। रेखांकित का पदबंध-भेद हैः
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) सर्वनाम पदबंध
(ग) क्रिया पदबंध
(घ) विशेषण पदबंध
15. ‘उनके जाल में फँसी चिड़िया पकड़ से बाहर हो गई थी।’ रेखांकित का पदबंध-भेद है:
(क) संज्ञा पदबंध
(ख) सर्वनाम पदबंध
(ग) विशेषण पदबंध
(घ) क्रिया पदबंध
16. निम्नलिखित में क्रिया- विशेषण पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिएः
(क) अपनी योजना को कार्य-रूप में परिणत करने के लिए वह अब तो जी-जान से जुट गए।
(ख) अपनी योजना को कार्य-रूप में परिणत करने के लिए वह अब तो जी-जान से जुट गए।
(ग) अपनी योजना को कार्य-रूप में परिणत करने के लिए वह अब तो जी-जान से जुट गए।
(घ) अपनी योजना को कार्य-रूप में परिणत करने के लिए वह अब तो जी-जान से जुट गए।
17. इतनी लगन से काम करने वाला मैं असफल नहीं हो सकता |
क. क्रिया पदबंध
ख. संज्ञा पदबंध
ग. क्रियाविशेषण पदबंध
घ. सर्वनाम पदबंध
18.“उसी वक्त एक कटा हुआ कनकौआ हमारे ऊपर से गुज़रा ।” इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध भेद है : –
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
19. “मैं पीछे-पीछे दौड़ रहा था।” – इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध भेद है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
20. एकाएक इतना मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया ? – इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध भेद है :
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
21. “वह कटे हुए द्वीप के अंतिम भूखंड पर पड़ा हुआ था ।” – इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध भेद है
(A) संज्ञा पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रिया-विशेषण पदबंध
22. निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिए :
(A) उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था ।
(B) उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था ।
(C) उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था ।
(D) उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था ।
23. निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिए:
क. मेरा गाँव आरा से चालीस किलोमीटर की दूरी पर है।
ख. मेरा गाँव आरा से चालीस किलोमीटर की दूरी पर है।
ग. मेरा गाँव आरा से चालीस किलोमीटर की दूरी पर है।
घ. मेरा गाँव आरा से चालीस किलोमीटर की दूरी पर है।
Answer key
1.क्रिया विशेषण पदबंध
2.क्रिया पदबंध
3.रात-दिन मेहनत करने वाला छात्र प्रथम आया है।
4.अपने आत्मीय स्वभाव के कारण वह
5.क्रिया विशेषण पदबंध
6.विशेषण पदबंध
7.क्रियाविशेषण पदबंध
8.विशेषण पदबंध
9. तताँरा को मानो कुछ होश आया |
10.पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था ।
11.बहता हुआ वह कहाँ पहुँचा, कोई नहीं जानता |
12.संज्ञा पदबंध
13.क्रिया पदबंध
14.विशेषण पदबंध
15.संज्ञा पदबंध
16.अपनी योजना को कार्य-रूप में परिणत करने के लिए वह अब तो जी-जान से जुट गए।
17.सर्वनाम पदबंध
18.संज्ञा पदबंध
19.क्रिया पदबंध
20.संज्ञा पदबंध
21.संज्ञा पदबंध
22.उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था ।
23.मेरा गाँव आरा से चालीस किलोमीटर की दूरी पर है।

Leave a comment