रचना के अनुसार वाक्य रूपांतरण पर आधारित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न|
स्तंभ-1 और स्तंभ-2 को सुमेलित कीजिए और उचित विकल्प चुनकर लिखिए ।
स्तंभ – 1 स्तंभ – 2
(1)इफ्फ़न की दादी नमाज़ रोज़े की पाबंद थी। (I) संयुक्त वाक्य
(2)इफ्फ़न की दादी थी और वह नमाज़ रोज़े की पाबंद थी। (II) मिश्र वाक्य
(3) इफ्फ़न की जो दादी थी वह नमाज़ रोज़े की पाबंद थी। (III) सरल वाक्य
(क) (1-III), (2-II), (3-1)
(ख) (1-III), (2-1), (3-II)
(ग) (1-II), (2-III), (3-1)
(घ) (1-1), (2-III), (3-II)
2. निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य है:
(क) बेटे की शादी के दिन तो उनका दिल गाने-बजाने के लिए फड़का ।
(ख) बेटे की शादी का दिन आया और उनका दिल गाने-बजाने के लिए फड़का ।
(ग) जब बेटे की शादी का दिन आया तो उनका दिल गाने-बजाने के लिए फड़का ।
(घ) बेटे की शादी का दिन आया इसलिए उनका दिल गाने-बजाने के लिए फड़का ।
3. ‘पेट में सात सुइयाँ भुकीं तो टोपी के होश ठिकाने आए।’ इस वाक्य का संयुक्त वाक्य होगा –
(क) जब पेट में सात सुइयाँ भुकीं तब टोपी के होश ठिकाने आए ।
(ख) पेट में सात सुइयाँ भुकीं और टोपी के होश ठिकाने आए ।
(ग) पेट में सात सुइयाँ भुकने पर टोपी के होश ठिकाने आए ।
(घ) क्योंकि पेट में सात सुइयाँ भुकीं इसलिए टोपी के होश ठिकाने आए ।
4. ‘जब तमाम बच्चे खिलखिलाकर हँस पड़े तो वह शरमा गया।’ रचना के आधार पर वाक्य – भेद बताइए ।
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) विधानवाचक वाक्य
5. ‘मैं उनकी लताड़ सुनकर आँसू बहाने लगता।’ इस वाक्य का मिश्र वाक्य के रूप में रूपांतरित वाक्य है –
(क) मैं उनकी लताड़ सुनता और आँसू बहाने लगता ।
(ख) उनकी लताड़ के डर से मेरे आँसू बह जाते ।
(ग) उनकी लताड़ सुनते ही मैं आँसू बहाने लगता।
(घ) जब मैं उनकी लताड़ सुनता, तब आँसू बहाने लगता ।
6. ‘रचना की दृष्टि से वाक्य भेद’ विषय के संदर्भ में लिखिए कि निम्नलिखित कथनों में से
कौन-सा कथन असत्य है ?
(क) मिश्र वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य के साथ आश्रित उपवाक्य भी होते हैं।
(ख) वाक्य रूपांतरण, वाक्य को रचना की दृष्टि से एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करना है।
(ग) संयुक्त वाक्यों में उसके प्रत्येक वाक्य का अपना स्वतंत्र अस्तित्व होता है।
(घ) वाक्य का रूप परिवर्तित करते समय उसका अर्थ भी परिवर्तित हो जाता है।
7. निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य नहीं है :
(क) ऐसी कई बातें हैं जिनका ज्ञान उन्हें अधिक है।
(ख) मुझे तुम्हारी इस कमअक्ली पर दुःख होता है।
(ग) भाई साहब अब बहुत कुछ नरम पड़ गए थे ।
(घ) सहसा बड़े भाई साहब से मेरी मुठभेड़ हो गई।
8. “मेरे और भाई साहब के बीच केवल दो साल का अंतर था ।” – रचना की दृष्टि से यह वाक्य है :
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) साधारण वाक्य
9. “भाई साहब तलवार खींच कर मुझ पर टूट पड़े।” इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनेगा :
(क) भाई साहब ने तलवार खींची और मुझ पर टूट पड़े ।
(ख) जैसे ही भाई साहब ने तलवार खींची वह मुझ पर टूट पड़े ।
(ग) मुझ पर टूट पड़ने के लिए भाई साहब द्वारा तलवार खींच ली गई ।
(घ) जब भाई साहब ने तलवार खींची तब वह मुझ पर टूट पड़े ।
10. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य है :
(क) जापान में चाय पीने की विधि को चा-नो-यू कहते हैं ।
(ख) जापान में चाय पीने की जो विधि है उसे चा-नो-यू कहते हैं ।
(ग) जापानियों द्वारा चाय पीने की विधि को चा-नो-यू कहा जाता है ।
(घ) यह जापान में चाय पीने की विधि है और इसे चा-नो-यू कहते हैं।
11. “कर्नल ने जंगल में जो खेमा लगाया था वो वज़ीर अली को पकड़ने के लिए था।” – रचना की दृष्टि से वाक्य है|
(क) सरल
(ख) संयुक्त
(ग) साधारण
(घ) मिश्र
12. “वज़ीर अली ने वकील की हत्या की और नेपाल की तरफ भाग गया।” का सरल वाक्य बनेगा :
(क) जैसे ही वज़ीर अली ने वकील की हत्या की वह नेपाल की तरफ भाग गया ।
(ख) जब वज़ीर अली ने वकील की हत्या की तब वह नेपाल की तरफ भाग गया ।
(ग) वज़ीर अली ने वकील की हत्या की इसलिए नेपाल की तरफ भाग गया ।
(घ) वकील की हत्या करने के बाद वज़ीर अली नेपाल की तरफ भाग गया ।
13. बड़े भाई साहब ने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था जब मैंने शुरू किया था । रचना की दृष्टि से वाक्य है-
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्रित वाक्प
(घ) विधानवाचक वाक्य
14. वामीरो कुछ सचेत हुई और घर की तरफ दौड़ी। इस संयुक्त वाक्य को परिवर्तित करने पर सरल वाक्य होगा-
(क) जैसे ही वामीरो सचेत हुई वैसे ही वह घर की तरफ़ दौड़ी।
(ख) वामीरो कुछ सचेत हुई और वह घर की तरफ दौड़ी।
(ग) वामीरो कुछ सचेत होने पर घर की तरफ दौड़ी।
(घ) सचेत वागीरो हुई तथा घर की तरफ़ दौड़ी।
15. निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य है-
(क) मेरे और भाई साहब के बीच अब केवल एक दरजे का अंतर और रह गया।
(ख) आखिर आदमी को कुछ तो अपनी पोजीशन का खयाल रखना चाहिए।
(ग) जबसे माता जी ने प्रबंध अपने हाथ में ले लिया है, तब से घर में लक्ष्मी आ गई है।
(घ) मेरे रहते तुम बेराह न चलने पाओगे।
16. सूर्य निकला और प्रकाश हो गया।’ रूपांतरित करने पर वाक्य का सरल रूप होगा
(क) जैसे ही सूर्य निकला वैसे ही प्रकाश हो गया।
(ख)सूर्य निकलते ही प्रकाश हो गया
(ग) जब सूर्य निकलता है तब प्रकाश होता है।
(घ) सूर्य निकला अतएव प्रकाश हो गया।
17. ‘एक जमाना था कि लोग आठवाँ दरजा पास करके नायब तहसीलदार हो जाते थे।’
रचना की दृष्टि से वाक्य है-
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) सामान्य वाक्य
18. ‘जापान में चाय पीने की एक विधि है, जिसे ‘चा-नो-यू’ कहते हैं।’ वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण होगा-
(क) जापान में चाय पीने की विधि को ‘चा-नो-यू’ कहते हैं।
(ख) जापान में चाय पीने की एक विधि है और उसे ‘चा-नो-यू’ कहते हैं।
(ग) जापान में चाय पीने की एक विधि है, उसे ‘चा-नो-यू’ कहते हैं।
(घ) जापान में ‘चा-नो-यू’ उसे कहते हैं, जो चाय पीने की एक विधि है।
19. ‘ग्वालियर से बंबई की दूरी ने संसार को काफी कुछ बदल दिया था।’ वाक्य का भेद है-
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
20. ‘इनमें से दो कबूतरों ने मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिया है।’ वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपांतरण होगा-
(क) मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिया है क्योंकि इनमें से दो कबूतर हैं।
(ख) इनमें दो कबूतर हैं इसलिए मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिया है।
(ग) इनमें दो कबूतर, जो मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिए हैं।
(घ) इनमें से दो कबूतर हैं और मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिया है।
Answer key
- (1-III), (2-1), (3-II)
2. जब बेटे की शादी का दिन आया तो उनका दिल गाने-बजाने के लिए फड़का ।
3. पेट में सात सुइयाँ भुकीं और टोपी के होश ठिकाने आए ।
4. मिश्र वाक्य
5. जब मैं उनकी लताड़ सुनता, तब आँसू बहाने लगता ।
6. वाक्य का रूप परिवर्तित करते समय उसका अर्थ भी परिवर्तित हो जाता है।
7. ऐसी कई बातें हैं जिनका ज्ञान उन्हें अधिक है।
8. सरल वाक्य
9. भाई साहब ने तलवार खींची और मुझ पर टूट पड़े ।
10. जापान में चाय पीने की जो विधि है उसे चा-नो-यू कहते हैं ।
11. मिश्र वाक्य
12. वकील की हत्या करने के बाद वज़ीर अली नेपाल की तरफ भाग गया ।
13. मिश्र वाक्य
14. वामीरो कुछ सचेत होने पर घर की तरफ दौड़ी।
15. जबसे माता जी ने प्रबंध अपने हाथ में ले लिया है, तब से घर में लक्ष्मी आ गई है।
16. सूर्य निकलते ही प्रकाश हो गया
17. मिश्र वाक्य
18. जापान में चाय पीने की विधि को ‘चा-नो-यू’ कहते हैं।
19. सरल वाक्य
20. इनमें दो कबूतर, जो मेरे फ्लैट के एक मचान में घोंसला बना लिए हैं।
