रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण पर आधारित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न
1. तताँरा को देखकर वामीरो फूट-फूटकर रोने लगी। इस वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपांतरण होगा-
(क) तताँरा को देखा और वामीरो फूट-फूटकर रोने लगी।
(ख) जैसे ही तताँरा को देखा, वीमोरा फूट-फूटकर रोने लगी।
(ग) वीमोरो ने तताँरा को देखा, इसलिए फूट-फूटकर रोने लगी।
(घ) तताँरा को देखते ही वीमारो ने फूट-फूटकर रोना आरंभ कर दिया।
2. निम्नलिखित वाक्यों में संयुक्त वाक्य है-
(क) संसार में रचना कैसे भी हुई हो लेकिन धरती किसी एक की नहीं है।
(ख) सहसा नारियल के झुरमटों में उसे एक आकृति कुछ साफ हुई।
(ग) बार-बार ततौरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता था।
(घ) मेरे जीवन में यह पहली बार है में इस तरह से विचलित हुआ हूँ।
3. ‘सुधा अधिक बोलती है या राधा। इस वाक्य का भेद है-
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
4. “पढ़ाई और खेलकूद साथ-साथ चल सकते हैं।” वाक्य रचना की दृष्टि से है :
(क) मिश्र वाक्य
(ख) सरल वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) सामान्य वाक्य
5. “उनकी नज़र मेरी ओर उठते ही मेरे प्राण निकले।” इसका संयुक्त वाक्य बनेगा :
(क) उनकी नज़र मेरी ओर उठी नहीं कि मेरे प्राण निकले।
(ख) उनकी नज़र मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले।
(ग) जैसे ही उनकी नज़र मेरी ओर उठी वैसे ही मेरे प्राण निकले।
(घ) जब उनकी नज़र मेरी ओर उठी तब मेरे प्राण निकले।
6. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है :
(क) सफल खिलाड़ी होने के कारण उसका कोई निशाना खाली नहीं जाता।
(ख) वह सफल खिलाड़ी है इसलिए उसका कोई निशाना खाली नहीं जाता।
(ग) सफल खिलाड़ी वह है जिसका कोई निशाना खाली नहीं जाता।
(घ) वह खिलाड़ी सफल है और उसका कोई निशाना खाली नहीं जाता।
7. “तताँरा वामीरो की जो त्यागमयी मृत्यु थी वो इसी सुखद परिवर्तन के लिए थी।” रचना की दृष्टि से यह वाक्य है :
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) साधारण वाक्य
(घ) मिश्र वाक्य
8. “मेरी माँ कहती थी कि सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते तोड़ने पर पेड़ रोएँगे।” इसका सरल वाक्य बनेगा :
(क) मेरी माँ के अनुसार सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते तोड़ने पर पेड़ रोएँगे।
(ख) मेरी माँ का ऐसा कहना था कि जब सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते तोड़ोगे तब पेड़ रोएँगे।
(ग) मेरी माँ का कहना था कि सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते मत तोड़ो क्योंकि पेड़ रोएँगे।
(घ) सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते तोड़ने पर पेड़ रोएँगे; माँ का कहना था।
9. निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छाँटकर लिखिए :
(क) बूढ़ी नौकरानी सीता थी जो उसका दुख-दर्द समझती थी ।
(ख) मुन्नी बाबू के लिए कोट का नया कपड़ा आया ।
(ग) प्रश्न यह खड़ा हो गया कि फिर आखिर वह करे क्या ?
(घ) टोपी शर्माया और उसके काले रंग पर लाली दौड़ गई ।
10. ‘जब तमाम बच्चे खिलखिलाकर हँस पड़े तो वह बिलकुल मर गया।’- रचना के आधार पर इसका वाक्य भेद है –
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) साधारण वाक्य
11. स्तंभ-1 और स्तंभ -2 सुमेलित कीजिए और उचित विकल्प चुनकर लिखिए ।
स्तंभ – 1 स्तंभ – 2
(1) फ़ारसी की घंटी बजते ही हमारी छाती धक् धक् करने लगती। (1)संयुक्त वाक्य
(2)फ़ारसी की घंटी बजती और हमारी छाती धक् धक् करने लगती। (II)मिश्र वाक्य
(3)जैसे ही फ़ारसी की घंटी बजती वैसे ही हमारी छाती धक् धक् करने लगती।(III)सरल वाक्य
(क) (1-II), (2-III), (3-1)
(ख) (1-III), (2-1), (3-II)
(ग) (1-1), (2-III), (3-II)
(घ) (1-III), (2-II), (3-1)
12. निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य है :
(क) बचपन की यादें मन को गुदगुदाने वाली होती हैं.।
(ख) हमारे हेडमास्टर शर्मा जी थे और वह एक लड़के को उसके घर पढ़ाया करते थे ।
(ग) बचपन की जो यादें होती हैं वह मन को गुदगुदाने वाली होती हैं।
(घ) यादें बचपन की हैं इसलिए मन को गुदगुदाने वाली हैं।
13. ‘जब हम बहुत छोटे थे तो उनकी बोली कम समझ पाते ।’ इस वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपांतरित वाक्य होगा –
(क) उनकी बोली न समझ पाने का कारण हमारा छोटा होना था ।
(ख) क्योंकि हम बहुत छोटे थे इसलिए उनकी बोली कम समझ पाते थे ।
(ग) छोटे होने के कारण हम उनकी बोली कम समझ पाते थे ।
(घ) हम बहुत छोटे थे इसलिए उनकी बोली कम समझ पाते थे ।
14. निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छाँटकर लिखिए :
(क) परंतु याद नहीं कि उन्हें तोड़कर, सूंघकर फिर क्या करते ।
(ख) पहले दो-तीन सप्ताह खूब खेल-कूद हुआ करती ।
(ग) कपड़े उतार पानी में कूद जाते और बाहर निकल रेत पर लोटने लगते ।
(घ) जैसे-जैसे दिन ‘छोटे’ होने लगते स्कूल का भय बढ़ने लगता ।
15. ‘मास्टरों ने जो छुट्टियों में करने के लिए काम दिया होता उसका हिसाब लगाने लगते ।’ रचना के आधार पर वाक्य भेद है –
क. सरल वाक्य
ख. संयुक्त वाक्य
ग. मिश्र वाक्य
घ. साधारण वाक्य
16. स्तंभ-1 और स्तंभ-2 को सुमेलित कीजिए और सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
स्तंभ – 1 स्तंभ – 2
(1)हमारे दो परिवारों में मैं पहला लड़का था जो स्कूल जाने लगा था। (1)सरल वाक्य
(2) हमारे दोनों परिवारों में स्कूल जाने वाला मैं पहला लड़का था । (II) संयुक्त वाक्य
(3) हमारे दो परिवार थे और मैं स्कूल जाने वाला पहला लड़का था। (III) मिश्र वाक्य
(क) (1-II), (2-III), (3-1)
(ख) (1-III), (2-1), (3-11)
(ग) (1-1), (2-II), (3-III)
(घ) (1-III), (2-11), (3-1)
17. निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य है:
(क) लोगों को फौज़ में भरती करने के लिए कुछ अफसर आते ।
(ख) मास्टर प्रीतमचंद को स्कूल के समय कभी भी मुसकराते नहीं देखा था ।
(ग) फ़ारसी भाषा जो थी वह तो अंग्रेजी से भी मुश्किल थी।
(घ) पाँचवीं श्रेणी में अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई शुरू होती थी ।
18. ‘अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका को दुनिया की बेहतर समझ है।’ इस वाक्य का संयुक्त वाक्य होगा –
(क) यद्यपि हरिहर काका अनपढ़ है फिर भी उन्हें दुनिया की बेहतर समझ है।
(ख) अनपढ़ हरिहर काका को दुनिया की बेहतर समझ है।
(ग) हरिहर काका अनपढ़ है परंतु उन्हें दुनिया की बेहतर समझ है।
(घ) अनपढ़ हरिहर काका द्वारा दुनिया की बेहतर समझ रखी जाती थी।
19. निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छाँटकर लिखिए :
(क) हरिहर ने देर तक अपने बयान दर्ज कराए ।
(ख) वह जब पढ़ने बैठता तो मुन्नी बाबू को कोई काम निकल आता ।
(ग) इसलिए तय हुआ कि टोपी जाड़ा खाए ।
(घ) एक बहत्तर बरस की थी और दूसरा आठ साल का ।
20. ‘वह अभी इतना बड़ा नहीं हुआ था कि झूठ और सच के किस्से में पड़ता ।’ – रचना के आधार पर वाक्य भेद है –
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) साधारण वाक्य
Answer Key
1. जैसे ही तताँरा को देखा, वीमोरा फूट-फूटकर रोने लगी।
2. संसार में रचना कैसे भी हुई हो लेकिन धरती किसी एक की नहीं है।
3. सरल वाक्य
4. सरल वाक्य
5. उनकी नज़र मेरी ओर उठी और मेरे प्राण निकले।
6. सफल खिलाड़ी वह है जिसका कोई निशाना खाली नहीं जाता।
7. मिश्र वाक्य
8. मेरी माँ के अनुसार सूरज ढले आँगन के पेड़ों से पत्ते तोड़ने पर पेड़ रोएँगे।
9. मुन्नी बाबू के लिए कोट का नया कपड़ा आया।
10. मिश्र वाक्य
11. (1-III), (2-1), (3-II)
12. बचपन की जो यादें होती हैं वह मन को गुदगुदाने वाली होती हैं।
13.हम बहुत छोटे थे इसलिए उनकी बोली कम समझ पाते थे ।
14.पहले दो-तीन सप्ताह खूब खेल-कूद हुआ करती ।
15. मिश्र वाक्य
16.1-III), (2-1), (3-11)
17. फ़ारसी भाषा जो थी वह तो अंग्रेजी से भी मुश्किल थी।
18. हरिहर काका अनपढ़ है परंतु उन्हें दुनिया की बेहतर समझ है।
19. हरिहर ने देर तक अपने बयान दर्ज कराए ।
20. मिश्र वाक्य

Leave a comment