1. ‘स्वाधीन’ समस्तपद का सही विग्रह है :
(क) स्व के धीन
(ख) स्व के अधीन
(ग) स्व में आधीन
(घ) स्वा के आधीन
2. ‘प्रतिक्षण’ समस्तपद कौन-से समास का उदाहरण है ?
(क) तत्पुरुष
(ख) अव्ययीभाव
(ग) बहुव्रीहि
(घ) कर्मधारय
3. ‘गगन को चूमने वाली’ विग्रह का समस्तपद है :
(क) गगनमुक्ति
(ख) नभ चुमने वाली
(ग) आकाश चुंबकीय
(घ) गगनचुंबी
4. ‘ यथासमय शब्द किस समास का उदाहरण है-
(क) कर्मधारय समास
(ख) बहुव्रीहि समास
(ग) अव्ययीभाव समास
(घ) तत्पुरुष समास
5. अष्टाध्यायी शब्द के लिए सही समास विग्रह का चयन कीजिए।
(क) आठ अध्यायों का समाहार- द्विगु समास
(ख) आठ हैं जो अध्याय – बहुवीहि समास
(ग) अष्ट और अध्याय-ट्वंद्व समास
(घ) अष्ट के अध्याय- तत्पुरुष समास
6. ‘ आशा को लाँघ कर गया हुआ’ का समस्तपद है.
(क) आशालाघ
(ख) आशातीत
(ग) आशावान
(घ) आशागत
7. सज्जन’ समस्तपद का विग्रह होगा-
(क) सद् है जो जन
(ख) सत् है जो जन
(ग) अच्छा है जो पुरुष
(घ) सत् के समान जन
8. ‘माता-पिता’ में समास है-
(क) द्वंद्व समास
(ख) द्विगु समास
(ग) बहुव्रीहि समास
(घ) तत्पुरुष समास
9. ‘यथार्थ’ का समास-विग्रह है-
(क) अर्थ के विपरीत
(ख) अर्थ के अनुसा र
(ग) अर्थ से अधिक
(घ) सार्थक शब्द
10. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
समस्त पद समास
(i)पति-पत्नी (i)द्वंद्व समास
(ii)आजीवन (ii) अव्ययीभाव समास
(iii)जलद n(iii) द्विगु समास
(iv) कापुरुष (iv) तत्पुरुष समास
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं-
(क) (i) और (iii)
(ख) (ii) और (iv)
(ग) (i) और (iv)
(घ) (i) और (ii)
11. ‘हवन-सामग्री’ शब्द के लिए सही समास-विग्रह और समास का चयन कीजिए-
(क) हवन की सामग्री – कर्मधारय समास –
(ख) हवन के लिए सामग्री – तत्पुरुष समास
(ग) हवन और सामग्री – द्वंद्व समास
12. ‘साभार’ का समास विग्रह एवं भेद होगा-
(क) आभार सहित – अव्ययीभाव समास
(ख) आभार और सहित – द्वंद्व समास
(ग) आभार रहित – द्विगु समास
(घ) आभार के बिना – कर्मधारय समास
13. ‘लोकप्रिय’ समस्तपद में कौन-सा समास है?
(क) तत्पुरुष समास
(ग) अव्ययीभाव समास
(ख) कर्मधारय समास
(घ) द्वंद्व समास
14. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
समस्त पद समास
(i)देशभक्ति (i)तत्पुरुष समास
(ii)वनवास (ii)द्विगु समास
(iii)कालीमिर्च (iii)कर्मधारय समास
(iv) चौमासा (iv) द्वंद्व समास
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं-
(क) (i) और (iii)
(ग) (iii) और (iv)
(ख) (ii) और (iii)
(घ) (i) और (iv)
15. ‘शब्दहीन’ शब्द के लिए सही समास विग्रह और भेद का चयन कीजिए-
(क) शब्द है जो हीन – कर्मधारय समास
(ख) हीन है जो शब्द – तत्पुरुष समास
(ग) शब्द से हीन -कर्मधारय समास
(घ) शब्द से हीन – तत्पुरुष समास
16. ‘चिंतामग्न’ समस्तपद के लिए सही समास-विग्रह और भेद चुनिए-
(क) चिंता से युक्त – तत्पुरूष समास
(ख) चिंता से ग्रस्त -तत्पुरूष समास
(ग) चिंता में मग्न – तत्पुरूष समास
(घ) चिंता से निश्चिंत – तत्पुरूष समास
17. ‘शोकमग्न’ – समास का उदाहरण है –
(क) तत्पुरुष समास का
(ख) कर्मधारय समास का
(ग) अव्ययीभाव समास का
(घ) द्विगु समास का
18. ‘मीठा है जो अन्न’ का समस्तपद होगा –
(क) मीठानन
(ख) मीठान्न
(ग) मिष्ठान्न
(घ) मिष्ठानन
19. ‘ग्रंथरत्न’ समस्त पद का विग्रह है –
(क) ग्रंथ रूपी रत्न
(ख) ग्रंथ के जैसा रत्न
(ग) ग्रंथ है जो रत्न
(घ) ग्रंथ और रत्न
Answer key
1.स्व के अधीन
2.अव्ययीभाव
3.गगनचुंबी
4.अव्ययीभाव समास
5.आठ अध्यायों का समाहार- द्विगु समास
6.आशातीत
7.सत् है जो जन
8.द्वंद्व समास
9.अर्थ के अनुसार
10.(i) और (ii)
11.हवन के लिए सामग्री – तत्पुरुष समास
12.आभार सहित – अव्ययीभाव समास
13.तत्पुरुष समास
14.(i) और (iii)
15.शब्द से हीन – तत्पुरुष समास
16.चिंता में मग्न – तत्पुरूष समास
17.तत्पुरुष समास का
18.मिष्ठान्न
19.ग्रंथ रूपी रत्न

Leave a comment