कर चले हम फ़िदा CBSE कक्षा 10 हिंदी पाठ- 6 स्पर्श भाग- 2 पुस्तक से बहुविकल्पीय प्रश्न।कर चले हम फ़िदा MCQ प्रश्न, उत्तर के साथ |
- कर चले हम फिदा जानो-तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई, नब्ज़ ज़मती गई,
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया,
कट गए सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं,
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया,
मरते-मरते रहा बाँकपन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं,
आज धरती बनी है दुलहन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो !
(1) ‘साथियों संबोधन किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(क) सैनिकों के लिए
(ख) राजनेताओं के लिए
(ग) देशवासियों के लिए
(घ) किसानों के लिए
(2) सैनिकों की स्थिति में सम्मिलित है-
(क) साँस का थम जाना
(ख) नब्ज़ का जम जाना
(ग) बढ़ते कदमों का न रुकना
(घ) ये सभी
(3) ‘सर हिमालय का हमने न झुकने दिया‘ का अर्थ है-
क. हिमालय को सजाना
ख.हिमालय की हिफाज़त करना
ग.भारत के गौरव को बनाए रखना
घ.भारत का गुणगान करना
(4) ‘मरते-मरते रहा बाँकपन साथियो‘ कवि ने ऐसा कहा है क्योंकि-
क. सैनिक धरती को दुल्हन की तरह सजा हुआ देखकर प्रसन्न हो गए।
ख. सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा हेतु जोश और साहस से युद्ध किया।
ग.देशवासियों को बार-बार पुकारकर सैनिकों ने उनमें देशभक्ति का भाव जगाया।
घ. सैनिकों ने कभी भी टेढ़ेपन से बातचीत नहीं की, देश रक्षा ही एकमात्र उद्देश्य रहा
(5) निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
(i) सिपाही ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया गया है।
(ii) अब देश पड़ोसी देश के हवाले है।
(iii) उसे ही इसकी रक्षा करनी हैं
(iv) सिपाहियों ने हिमालय का सिर झुकने नही दिया।
(v) मरते समय भी सिपाहियों का उत्साह और जोश बना रहा।
पद्यांश से मेल खाते वाक्यों के लिए उचित विकल्प चुनिए-
(क) (i), (ii), और (iii)
(ख) (i), (iv), और (v)
(ग) (ii), (iii), और (iv)
(घ) (ii), (iv), और (v)
(6) ‘जान देने की रुत रोज़ आती नहीं‘ का भाव है –
क.सैनिकों के हृदय में जीवित रहने की इच्छा नहीं
ख.जीवित रहने का समय आनंददायक होना चाहिए
ग.आत्म बलिदान द्वारा भी देश की रक्षा के लिए तत्पर
घ.जीवन और मरण सब कुछ ईश्वर की इच्छा पर निर्भर
(7) इस काव्यांश का संदेश यह है कि हमें –
क.हुस्न और इश्क को रुसवा करना चाहिए
ख.देश को दूसरों के हवाले कर देना चाहिए
ग.धरती को दुलहन की तरह सजाना चाहिए
घ.देश पर कुर्बान होने के लिए तैयार रहना चाहिए
(8)’कर चले हम फिदा’ कविता में किसका हाथ तोड़ने की बात कही गई है ?
(A) सीता का दामन छूने वाले पापियों की
(B) धरती माता की पवित्रता नष्ट करने वालों की
(C) सीता का अपहरण करने वाले रावण की
(D) देश सेवा से पीछे हटने वाले कायरों की
(9) इस गीत मे धरती की तुलना किससे की गई है ?
क.माँ से
ख.नारी से
ग.दुल्हन से
घ.चाँद से
(10) ‘जवानी का खूँ में नहाना‘ का अर्थ है-
क.खून बहाना
ख.मनुष्यता
ग.युवावस्था में देश पर बलिदान हो जाना
घ.प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की
(11) ‘साँस थमती गई, नब्ज जमती गई पंक्ति के संदर्भ में सैनिक की विशेषता को दर्शाने वाला सही विकल्प है –
(a) दृढ़ता और कर्तव्य परायणता
(b) साहस और निडरता
(c) बीरता और निडरता
(d) उदारता और भावुकता
(12) ‘हिमालय’ किसका प्रतीक है ?
(a) पर्वतों के राजा का
(b) पर्वत श्रृंखला का
(c) युद्ध के स्थल का
(d) देश के मान का
(13) ‘कट गए सर हमारे तो कुछ गम नहीं‘ में ‘हमारे‘ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) देश की रक्षा हेतु कुर्बान होते सैनिकों के लिए
(b) देश की रक्षा हेतु घायल होते सैनिकों के लिए
(c) देश की सीमाओं पर पहरा देते सैनिकों के लिए
(d) देश के पर्वतीय हिस्सों में तैनात सैनिकों के लिए
(14) निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए:
(क) सैनिक घायल अवस्था में भी अपने कर्तव्य का निर्वाह करने से पीछे नहीं हटते।
(ख) सैनिक युद्ध के लिए जाते समय अपने सभी उत्तरदायित्व किसी और को सौंप जाते हैं।
(ग) सैनिक देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं।
(घ) सभी सैनिक मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होने के कारण ही अहंकारी होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के लिए काव्यांश से मेल खाते हुए उचित विकल्प चुनकर लिखिए:
(a) (क) और (ख)
(b) (क) और (ग)
(c) (क), (ख) और (ग)
(d) (क), (ग) और (घ)
(15) काव्यांश में देशवासियों से क्या अपेक्षा की गई है?
(a) देश के विकास की
(b) देश के विस्तार की
(c) देश की रक्षा की
(d) देश की संपन्नता की
16) ‘सर हिमालय का हमने न झुकने दिया’ पंक्ति में हिमालय किसका प्रतीक है ?
(A) भारत माता के मुकुट का
(B) उत्तर में स्थित पर्वत-श्रृंखला का
(C) देश की आन-बान और शान का
(D) देश के प्राकृतिक सौंदर्य का
(17) ‘साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई’ पंक्ति के संदर्भ में सैनिकों की इस स्थिति का कारण है –
(A) मार्ग की थकावट और निद्रा
(B) ऊँची-ऊँची पर्वत-चोटियाँ
(C) युद्ध में घायल होना
(D) विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियाँ
(18) निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए । दिए गए विकल्पों में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
कथन : सामने के खतरों के समक्ष साँसें रुकती थीं फिर भी दुश्मन से मुकाबला करने के लिए कदम बढ़ते ही जाते थे ।
कारण :देश की स्वतंत्रता-सुरक्षा सैनिक के लिए सर्वोपरि थी ।
विकल्प :
(A)कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
(B)कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(C)कथन सही है, किंतु कारण गलत है।
(D)कथन गलत है, किंतु कारण सही है।
(19) शहीद होने वाले सैनिक को किस बात का गर्व है ?
(A) देश को सुरक्षित हाथों में सौंपने का
(B) आखिरी साँस तक देश की रक्षा करने का
(C) देश की सीमा पर बलिदान देने का
(D) शत्रु को देश में न आने देने का
(20) ‘कर चले हम फ़िदा जानो-तन साथियो’ पंक्ति के संदर्भ में ‘फ़िदा’ शब्द का अर्थ है –
(A) भेंट देना
(B) मोहित होना
(C) लुटाना
(D) बलिदान करना
ANSWER
1.देशवासियों के लिए
2.ये सभी
3.भारत के गौरव को बनाए रखना
4.सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा हेतु जोश और साहस से युद्ध किया।
5.(i), (iv), और (v)
6.आत्म बलिदान द्वारा भी देश की रक्षा के लिए तत्पर
7.देश पर कुर्बान होने के लिए तैयार रहना चाहिए
8.धरती माता की पवित्रता नष्ट करने वालों की
9.दुल्हन से
10.युवावस्था में देश पर बलिदान हो जाना
11.दृढ़ता और कर्तव्यपरायणता
12.देश के मान का
13. देश की रक्षा हेतु कुर्बान होते सैनिकों के लिए
14.(क) और (ग)
15.देश की रक्षा की
(16) देश की आन-बान और शान का
(17) विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियाँ
(18) कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
(19) आखिरी साँस तक देश की रक्षा करने का
(20) बलिदान करना
2.खींच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाए न रावन कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छू न पाए सीता का दामन कोई
राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
- काव्यांश में ‘रावन’ किसका प्रतीक है ?
(a) अधर्म के मार्ग पर चलने वाले का
(b) असत्य के मार्ग पर चलने वाले का
(c) भारत के प्रति शत्रुता-भाव रखने वाले का
(d) भारत के प्रति सद्भावना रखने वाले का
2. निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) को ध्यानपूर्वक पढ़िए । उसके बाद दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन (A) – देश की रक्षा का दायित्व केवल सैनिकों का है।
कारण (R) – देशवासियों को राम-लक्ष्मण के समान राष्ट्र रूपी सीता की रक्षा करनी चाहिए ।
(a) कथन (A) सही है तथा कारण (R) गलत है।
(b) कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है।
(c) कथन (A) तथा कारण कारण (R) दोनों गलत हैं।
(d) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं।
3. ‘खींच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर’ का आशय है
(a) देश के लिए न्योछावर होने का उदाहरण रखना ।
(b) रक्त-रंजित युद्ध में बढ़ चढ़कर भाग लेना ।
(c) रक्त-रंजित युद्ध से बचने का प्रयास करना ।
(d) देश हेतु आत्म बलिदान की जरूरत न होना ।
4. ‘साथियो’ संबोधन से किसे संबोधित नहीं किया गया है ?
(a) देशवासियों को
(b) साथी सैनिकों को
(c) भावी सैनिकों को
(d) प्रवासियों को
5.काव्यांश में किसके हाथों को तोड़ने की बात की गई है ?
(a) देश के प्रति गलत मंशा रखने वाले की
(b) देश के प्रति उदार मंशा रखने वाले की
(c) सीता का अपहरण करने वाले व्यक्ति की
(d) सीता को अपमानित करने वाले व्यक्ति की
6. ‘छू न पाए सीता का दामन कोई’ – पंक्ति में सीता से अभिप्राय है :
(a) भारत-माता
(b) देश की बहन-बेटियाँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) तीनों में से कोई नहीं
7. ‘तुम्हीं राम, तुम्हीं लक्ष्मण’ कवि ने ऐसा कहा है क्योंकि –
(क) देश की रक्षा सभी देशवासियों का कर्तव्य है।
(ख) राम और लक्ष्मण द्वारा सीता की रक्षा की गई है।
(ग) सैनिक युद्ध भूमि में वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं।
(घ) आत्मबलिदान के अवसर निरंतर बने रहते हैं।
8. ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता में सिपाहियों का अडिग आत्मविश्वास उनके……………… विचारों का
परिणाम है।
(a) प्रतिक्रियावादी
(b) पलायनवादी
(c) उदारवादी
(d) राष्ट्रवादी
ANSWER
1.भारत के प्रति शत्रुता-भाव रखने वाले का
2.कथन (A) गलत है तथा कारण (R) सही है।
3.देश के लिए न्योछावर होने का उदाहरण रखना ।
4.प्रवासियों को
5.देश के प्रति गलत मंशा रखने वाले की
6.भारत-माता
7.देश की रक्षा सभी देशवासियों का कर्तव्य है।
8.राष्ट्रवादी
3.जिंदा रहने के मौसम बहुत है मगर
जान देने की रुत रोज आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनों को रुस्वा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुलहन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
(1) पद्यांश के कवि का क्या नाम है?
(क) वीरेन डंगवाल
(ख) माखनलाल चतुर्वेदी
(ग) कैफी आजमी
(घ) नीरज
(2) ‘जान देने की रुत‘ से तात्पर्य है-
(क) प्राकृतिक आपदा को
(ख) मृत्यु के समय को
(ग) देश पर बलिदान होने के अवसर को
(घ) जवानी के समय को
(3) देश की धरती क्या बनी हुई है?
(क) दुलहन
(ख) माता
(ग) बहन
(घ) फुलवारी
(4) ‘खूँ में नहाना’ का आशय है-
(क) खून बहाना
(ख) खून उबलना
(ग) देश के लिए मर मिटना
(घ) खून में स्नान करना
(5) निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए
(i) जिंदगी जीने के अवसर बहुत मिलते हैं
(ii) देश पर बलिदान होने का पवित्र अवसर कभी-कभी आता है
(iii) इस समय हर नौजवान को गीत गाना है
(iv) ऐसे जवानों का देश प्रेम धन्य है
(v) देश की रक्षा के लिए बलिदान-मार्ग पर बढ़ चलो
पद्यांश से मेल खाते वाक्यों के लिए उचित विकल्प चुनिए-
(क) (i), (ii) और (v)
(ख) (ii), (iii) और (iv)
(ग) (ii), (iv) और (v)
(घ) (ii), (iv) और (v)
(6) जो जवानी खून में ‘नहीं’ बहती वह किसे बदनाम करती है?
(क) माता-पिता को
(ख) हुस्न और इश्क को
(ग) देश और समाज को
(घ) इनमें से कोई नहीं
ANSWER
1.कैफी आजमी
2.देश पर बलिदान होने के अवसर को
3.दुलहन
4.देश के लिए मर मिटना
5.(i), (ii) और (v)
6.देश और समाज को
4.राह कुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नए काफ़िले
फतह का जश्न इस जान के बाद है
जिंदगी मौत से मिल रही है गले
बाँध तो अपने सर से कफ़न साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।
1.सैनिकों की देशवासियों से क्या अपेक्षा है?
(a) देश की सुरक्षा की
(b) देश के उत्थान की
(c) देश के विस्तार की
(d) देश के विकास की
(2) निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पड़िए:
(क) सैनिक सर पर कफ़न बाँधने की बात करते हैं क्योंकि उनके जीवन का अंत निकट है।
(ख) सैनिक सा पर कफ़न बाँधने की बात करते हैं क्योंकि वे अत्यंत घायल अवस्था
(ग) सैनिक सा से कफ़न बाँधने की बात करते हैं क्योंकि देशहित में मृत्यु का भी सामना करना पड़ सकता है।
(घ) सैनिक सर से कफ़न बाँधने की बात करते हैं क्योंकि युद्ध के दौरान ऐसा करने की एक प्राचीन परंपरा है।
गद्यांश में मेल खाते हुए उपर्युक्त कथन /कथनों कों के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से
उचित विकल्प का चयन कीजिए:
(a) केवल (ख)
(b) केवल (ग)
(क) और (ख)
(d) (ग) और (घ)
3.कवि किस काफिले को सजाने की बात कह रहा है ?
(a) सीमा पर रसद पहुंचाने वाले काफ़िले को
(b) सीमा पर भोजन पहुंचाने वाले काफ़िले को
(e) देश की सीमा पर तैनात सैनिकों के काफिले को
(4) देश की रक्षा हेतु तत्पर सैनिकों के काफ़िले को
4.पद्यांश में ‘कट गए सर हमारे’ में ‘हमारे’ संबोधन का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) देश की रक्षा हेतु कुर्बान होते सैनिकों के लिए
(b) देश की रक्षा हेतु घायल होते सैनिकों के लिए
(c) देश की सीमाओं पर पहरा देते सैनिकों के लिए
(d) देश के उत्तरी क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए
(v) ‘राह कुर्बानियों की न बीरान हो’ पंक्ति में किस ‘राह’ की बात की गई है?
(a) मातृभूमि की रक्षा हेतु अहिंसा की राह
(b) मातृभूमि की रक्षा हेतु बलिदान की राह
(e) दुश्मनों से अहिंसात्मक बदला लेने की राह
(d) दुश्मनों से शांतिपूर्ण समझौता करने की राह
ANSWER
(1) (a) देश की सुरक्षा की
(2) (b) केवल (ग)
(3) (d) देश की रक्षा हेतु तत्पर सैनिकों के काफ़िले को
(4) (a) देश की रक्षा हेतु कुर्बान होते सैनिकों के लिए
(5) (b) मातृभूमि की रक्षा हेतु बलिदान की राह

Leave a comment