Email Lekhan in Hindi Class -10

1.आप बुखार  से पीड़ित हैं और स्कूल आने में असमर्थ हैं। दो दिन के अवकाश प्राप्ति के लिए प्रधानाचार्य को ई-मेल लिखिए।

  • प्रेषक-  ( From) pqr@gmail.com
  • प्राप्तकर्ता-  (To) abc@gmail.com।
  • प्रतिलिपि (Cc) ct@gamil.com।
  • गोपनीय प्रतिलिपि (Bcc) xyz@gmail.com

विषय – बीमारी के कारण अवकाश-प्राप्ति हेतु|

5 मई, 20XX।

6:30 सुबह

प्रधानाचार्या महोदया

 सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं ‘सी’ का छात्र हूँ। मुझे कल दोपहर से बहुत तेज बुखार  है, जिसके कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे दो दिन तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है। 

मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि मुझे 5 तथा 6 मई, 20XX (दो दिन) तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। शीघ्र स्वस्थ होने के पश्चात मैं पढ़ाई की क्षतिपूर्ति कर लूँगा | मैं आपका अति आभारी रहूँगा।

कृपया मेल स्वीकार कीजिए।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

अ. ब.स.

2.आपका नाम मानव/मानवी है । आपने ऑनलाइन टेलीविज़न खरीदा है और अब आप उसके लिए विस्तारित आश्वासन (एक्सटैंडिड वारंटी) की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं । इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कंपनी के ई-मेल पते पर लगभग 100 शब्दों में ई-मेल लिखिए ।

प्रेषक-  ( From) pqr@gmail.com।

प्राप्तकर्ता-  (To) abc@gmail.com।

प्रतिलिपि (Cc) ct@gamil.com।

गोपनीय प्रतिलिपि (Bcc) xyz@gmail.com

विषय-टेलीविज़न के लिए विस्तारित आश्वासन हेतु|

17 जुलाई , 20XX। 6:30 सुबह

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं मान‌वी, मैंने आपकी दुकान से ऑनलाइन टेलीविज़न खरीदा है |यह टेलीविजन बजाज कंपनी का है और ₹70,000 का है। यह मैंने 17-06:2025 को मँगवाया था और मुझे यह 21-03-2023 को मिला। इस टेलीविजन के साथ मुझे 3 साल का आश्वासन मिला जब मैंने अपने कुछ मित्रों से बात की तो, उन्होंने मुझे बताया कि यह आश्वासन बढ़ाया जा सकता है। मैं आपको यह ई-मेल लिख रही हूँ ताकि मुझे पता चल सके  कि क्या मेरे टी वी पर भी आश्वासन बढ़ाया जा सकता हैं? अगर हाँ तो मुझे यह जानना है कि यह आश्वासन कितने सालों तक बढ़ाया जा सकता है, विस्तारित आश्वासन के लिए मुझे कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे । यह विस्तारित आश्वासन मुझे टी .वी के किन  हिस्सों के  लिए मिल सकता है| मुझे यह भी जानना है कि क्या आश्वासन के लिए मुझे आपकी दुकान पर  आना पड़ेगा या यह ऑनलाइन में भी पूरी की जा सकती है?

आशा करती है कि आप मेरे सवालों के जवाब देते हुए जल्द  से जल्द ई-मेल अवश्य लिखेंगे।

धन्यवाद !

भवदीया।

मानवी

(3) नगर-निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में एक ई-मेल लिखिए जिसमें खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया गया हो ।

प्रेषक-  ( From) pqr@gmail.com।

प्राप्तकर्ता-  (To) abc@gmail.com।

प्रतिलिपि (Cc) ct@gamil.com।

गोपनीय प्रतिलिपि (Bcc) xyz@gmail.com

5 मई, 20XX।

8:30 सुबह

विषय – खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने हेतु ।

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

सविनय निवेदन है कि में आपके नगर निगम के अंतर्गत आने वाले च.छ. ज. मोहल्ले का निवासी हूँ। आजकल हमारे विद्‌यालय मोहल्ले के कई व्यापारी  खाद्य पदार्थों में मिलावट कर उन्हें सस्ते दामों में बेच रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और बहुत-से लोगों को तो अस्पताल तक में भरती किया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाएँ।नियमित जाँच अभियान चलाए जाएँ और दोषियों को दंडित किया जाए। कृपया जनता को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी करवाया जाए।

आपकी तत्परता अपेक्षित है।

सधन्यवाद।

भवदीय।

स.श.ष.

Leave a comment

I’m Priyanka

About Me-Picture

A Hindi teacher based in Bangalore, I have created this blog, “Aao Padhen Hindi” (आओ पढ़ें हिंदी), to provide ready-to-use Hindi worksheets and resources for students and teachers – designed to help with board preparation and foster a deeper understanding of हिंदी. Explore the worksheets, sharpen your skills, and discover the beauty of the language. Welcome!

Index

मुहावरे – Grade 10
पदबंध – Grade 10

वाक्य रूपांतरण – Grade 10
समास – Grade 10
स्पर्श भाग दो MCQ and previous year board questions Grade 10
creative writing – Grade 10
Hindi B CBSE Chapter wise Padbandh – Grade 10
Class -10 Hindi B CBSE Chapter wise Important Waky Rupantaran SPARSH, SANCHYAN – Grade 10
CBSE Half yearly Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi
    CBSE Previous Year Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi

    Apthit Gadyansh Class-10

    puc-2
    PUC-1