औपचारिक पत्र लेखन (Aupcharik patr lekhan CBSE Hindi–B)
1.आप साहिल / सारा हैं । नगर-निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखकर अपने मोहल्ले के पार्क की दुर्व्यवस्था को सुधारने का निवेदन कीजिए । पार्क में बिजली और स्वच्छता का अभाव है, जिसके कारण वह असामाजिक तत्त्वों का अड्डा बन गया है ।
परीक्षा भवन
अ.ब. स. निवास
क. ख.ग. नगर
दिनांक – 21/06/2025
सेवा में
नगर-निगम अधिकारी क. ख.ग . नगर निगम
क.ख. ग. नगर
विषय- कूड़े संबंधी समस्या हेतु ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले मोहल्ले च० छ० ज० सोसाईटी का निवासी हूँ। कई दिनों से हमारे सोसाईटी मोहल्ले के कूड़ेदान में गंदगी का ढेर लगा है और कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।
इससे हमारे मोहल्ले के अंदर दाखिल होते वक्त व बाहर निकलते वक्त भयंकर बदबू आती है और समस्त निवासियों का जी घबराने लगता है। साथ ही कूड़े के ढेर में मच्छरों ने घर बना लिया है जिससे हमारे मोहल्ले के निवासियों पर डेंगू या मलेरिया होने का खतरा मंडराता रहता है। स्वच्छता के आभाव के साथ रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके चलते पार्क असामाजिक तत्त्वों का अड्डा बन गया है, जिससे बच्चों और महिलाओं का वहाँ जाना असुरक्षित हो गया है।लोगों को घर से बाहर निकलते हुए भी डर लगता है। हमने इस समस्या के संदर्भ में नगर-निगम के स्वच्छता सचिव से संपर्क करने का प्रयत्न किया परंतु उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया |
अतः आपसे अनुरोध है कि पार्क में नियमित सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु गार्ड की नियुक्ति की जाए| । हम आपके सदैव आभारी रहेंगे|
सधन्यवाद
भवदीय
साहिल
2.आप सुरभि/सौरभ हैं। आप बैंगलुरु घूमने जाने वाले हैं। किसी होटल के प्रबंधक को, ठहरने तथा घूमने की व्यवस्था का व्यय आदि जानने के लिए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए ।
परीक्षा भवन
अ.ब. स. निवास
क. ख.ग. नगर
दिनांक – 21/06/2025
सेवा में
प्रबंधक महोदय
होटल सनराइज इन
बैंगलुरु
विषय: ठहरने व घूमने की व्यवस्था की जानकारी हेतु|
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं अगले माह बैंगलुरु घूमने के उद्देश्य से आ रही हूँ। मैं आपके होटल में ठहरने की इच्छा रखती हूँ। कृपया बताईए कि आपके होटल में दो से तीन दिन ठहरने की क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जैसे – कमरों का किराया, भोजन, और अन्य सेवाएँ।
साथ ही, मैं यह भी जानना चाहती हूँ कि क्या आपके होटल द्वारा बैंगलुरु के प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे – लालबाग, इस्कॉन मंदिर, विधान सौधा आदि की सैर के लिए कोई टूर पैकेज या वाहन सेवा उपलब्ध कराई जाती है? यदि हाँ, तो कृपया उसका विवरण और व्यय भी अवश्य भेजें।
आपसे शीघ्र उत्तर की अपेक्षा करता/करती हूँ ताकि मैं अपनी यात्रा की योजना आगे बढ़ा सकूँ।
कृपया ठहरने की सुविधाओं (कमरा, भोजन आदि) का विवरण भी प्रेषित करें।आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।
सधन्यवाद,
सुरभि
3.आप अ.ब.स. नगर निवासी अदम्य विश्वकर्मा/आद्या विश्वकर्मा हैं । आपके क्षेत्र के पार्क को अब तक कूड़ेदान की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था । नगर-निगम की पहल और सहयोग से वह पुनः सुंदर पार्क बन गया है । इसके लिए नगर-निगम आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए ।
परीक्षा भवन
अ.ब. स. निवास
क. ख.ग. नगर
दिनांक : 17-03-2023
सेवा में
नगर नियम आयुक्त
नगर निगम
अ ब स नगर।
विषयः सुंदर पार्क बनाने के लिए धन्यवाद करने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आद्या विश्वकर्मा अ.ब. स नगर की निवासी हूँ। मैं आपको यह पत्र सुंदर पार्क के लिए धन्यवाद करने हेतु लिख रही हूँ।
हमारे क्षेत्र का पार्क अब तक कूड़ेदान की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। कूड़े की का ढेर हमेशा पार्क में पड़ा रहता था। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू आती थी। बच्चे पार्क में खेल नहीं पाते थे। बड़े-बुजुर्ग, शाम को पार्क में टहल भी नहीं पाते थे। मच्छर, चूहे, कीड़े आदि पार्क में घूमते रहते थे जिससे क्षेत्र में जानलेवा रोग फैल रहे थे। बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो रहा था। कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया। किंतु इस पार्क की स्थिति बदलने के लिए नगर निगम ने सहयोग किया और कड़ी मेहनत से इस पार्क की स्थिति बदल दी। अब यहाँ बच्चे खेल सकते हैं और शाम को यहाँ टहल सकते हैं। यह पार्क अब सुंदर बन गया है और इसमें बहुत सारे पेड़-पौधे लगाए गए हैं। हमारा क्षेत्र अब इस पार्क के कारण पहचाना जाता है।
मैं आपको धन्यवाद करना चाहती हूँ कि आपने हमारे आग्रह को ध्यान में रखते हुए इस पार्क को सुंदर बना दिया जिससे हमारी काफी मदद हुई है।
भवदीय
धन्यवाद !
आद्या विश्वकर्मा
4.आप प्रदीप हैं। अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या को क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) की व्यवस्था करवाने हेतु लगभग 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
अ.ब. स. निवास
क. ख.ग. नगर
दिनांक: 2 जुलाई 2025
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, रवीन्द्र नगर ,
नई दिल्ली।
विषय – विद्यालय में क्रिकेट प्रशिक्षण (कोच) की व्यवस्था करने हेतु
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रदीप , आपके विद्यालय की कक्षा बारहवीं ‘ब’ का छात्र एवं विद्यालय के छात्र क्रिकेट टीम का कप्तान हूँ। हमारे विद्यालय में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में एक प्रशिक्षक (कोच) की व्यवस्था की जाए। हमारे विद्यालय में कई छात्र-छात्राएँ क्रिकेट में रुचि रखते हैं, परंतु उचित प्रशिक्षण के अभाव में वे अपनी प्रतिभा को पूर्ण रूप से निखार नहीं पा रहे हैं। यदि विद्यालय में एक प्रशिक्षित क्रिकेट कोच की नियुक्ति की जाए, तो इससे छात्रों को सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया क्रिकेट प्रशिक्षक की शीघ्र व्यवस्था कराने की कृपा करें।
धन्यवाद,
आपकाआज्ञाकारी शिष्य,
प्रदीप ,
कक्षा – बारहवीं ‘ब’

Leave a comment