Harihar Kaka Important Waky Rupantaran (संचयन भाग-2)
- मैं देर तक बैठा रहा, लेकिन उन्होंने कोई बातचीत नहीं की।
- जिन यंत्रणाओं के बीच वह घिरे थे उसमें आँखें ही बहुत कुछ कह देती हैं|
- जब उनकी तबीयत के बारे में पूछा तब उन्होंने सिर उठाकर एक बार मुझे देखा।सरल वाक्य में बदलिए|
- हरिहर काका की जिंदगी से मैं बहुत गहरे में जुड़ा हूँ।
- अपने गाँव में जिन चंद लोगों को मैं सम्मान देता हूँ, उनमें हरिहर काका भी एक हैं।
- हरिहर काका के प्रति मेरी आसक्ति के अनेक व्यावहारिक और वैचारिक कारण हैं।
- हरिहर काका बचपन में मुझे बहुत दुलार करते थे।मिश्र वाक्य में बदलिए|
- जब मैं सयाना हुआ तब मेरी पहली दोस्ती हरिहर काका के साथ ही हुई।सरल वाक्य में बदलिए|
- उनकी इस स्थिति ने मुझे चिंतित कर दिया है।
- ऐसी ही स्थिति के बीच हरिहर काका घिर गए हैं।
- जैसे-जैसे गाँव बसता गया और आबादी बढ़ती गई वैसे -वैसे मंदिर के कलेवर में भी विस्तार होता गया।
- अधिकांश लोगों को विश्वास है कि उन्हें अच्छी फसल ठाकुरजी की कृपा से होती है|
- उन्हें यह महसूस होता है कि ठाकुरबारी में प्रवेश करते ही वे पवित्र हो जाते हैं।
- जब भी गाँव बाढ़ या सूखे की चपेट में आता है, तब ठाकुरबारी के अहाते में तंबू लग जाता है।सरल वाक्य में बदलिए|
- जब कभी हरिहर काका की तबीयत खराब हो जाती तो वह मुसीबत में पड़ जाते।सरल वाक्य में बदलिए|
- वे इस बात के प्रति निश्चित थे कि हरिहर काका को तो पहले ही खिला दिया गया होगा।
- उन्होंने थाली उठाकर बीच आँगन में फेंक दी।संयुक्त वाक्य में बदलिए|
- हरिहर काका को महंत जी एक विशेष उद्देश्य से ले गए थे, इसीलिए ठाकुरबारी में चहल-पहल शुरू हो गई।
- शाम को जब हरिहर काका के भाई खलिहान से लौटे तब उन्हें इस दुर्घटना का पता चला।सरल वाक्य में बदलिए|
- हरिहर काका को भोग लगाने के लिए जो मिष्टान्न और व्यंजन मिले, वैसे उन्होंने कभी नहीं खाए थे।
- हरिहर काका समझ गए कि यह सब महंत जी के चलते ही हो रहा है|
- गाँव का वातावरण तनावपूर्ण हो गया था और लोग कुछ घटित होने की प्रतीक्षा करने लगे थे।मिश्र वाक्य में बदलिए |
- महंत जी को लग रहा था कि हरिहर धर्म-संकट में पड़ गया है।
- महंत जी के प्रति उनके मन में आदर और श्रद्धा के भाव निरंतर बढ़ते ही जा रहे थे।
- एक वर्ग के लोग चाहते थे कि हरिहर अपने हिस्से की जमीन ठाकुर जी के नाम लिख दें|
- हरिहर काका के भाई उनसे यह निवेदन करने लगे कि अपनी जमीन वे उन्हें लिख दें।मिश्र वाक्य में बदलिए |
- हरिहर काका ने यह निश्चय किया कि जीते-जी किसी को जमीन नहीं लिखेंगे। सरल वाक्य में बदलिए
- बीतते समय के अनुसार महंत जी की चिंताएँ बढ़ती जा रही थीं|
- वातावरण में रात का सन्नाटा और सूनापन व्याप्त मिला।
- भाई जब समझाते-समझाते हार गए तब उन्होंने डाँटना और दबाव देना शुरू किया।
ANSWER
1.संयुक्त वाक्य
2.मिश्र वाक्य
3.उनकी तबीयत के बारे में पूछने पर उन्होंने सिर उठाकर एक बार मुझे देखा|
4.सरल वाक्य
5.मिश्र वाक्य
6.सरल वाक्य
7.जो हरिहर काका थे वो बचपन में मुझे बहुत दुलार करते थे।
8.मेरे सयाना होने पर पहली दोस्ती हरिहर काका के साथ ही हुई।
9.सरल वाक्य
10.सरल वाक्य
11.मिश्र वाक्य
12.मिश्र वाक्य
13.मिश्र वाक्य
14.गाँव बाढ़ या सूखे की चपेट में आने पर ठाकुरबारी के अहाते में तंबू लग जाता है।
15.हरिहर काका की तबीयत खराब होने पर वह मुसीबत में पड़ जाते।
16.मिश्र वाक्य
17.उन्होंने थाली उठाई और बीच आँगन में फेंक दी।
18.संयुक्त वाक्य
19.शाम को हरिहर काका के भाइयों को खलिहान से लौटने पर इस दुर्घटना का पता चला।
20.मिश्र वाक्य
21.मिश्र वाक्य
22.जैसे ही गाँव का वातावरण तनावपूर्ण हुआ वैसे ही लोग कुछ घटित होने की प्रतीक्षा करने लगे थे।
23.मिश्र वाक्य
24.सरल वाक्य
25.एक वर्ग के अनुसार हरिहर काका को अपनी ज़मीन ठाकुरबारी के नाम लिख देनी चाहिए|
26.हरिहर काका के भाई ज़मीन लिखवाने के लिए निवेदन करने लगे|
27.हरिहर काका ने अपने जीते जी किसी को ज़मीन न लिखने का निश्चय किया|
28.सरल वाक्य
29.सरल वाक्य
30.मिश्र वाक्य

Leave a comment