मुहावरे (Muhavre Worksheet Class-10)
- ‘मेरे दरजे में आओगे, तो दाँतों पसीना आ जाएगा, जब इंग्लिस्तान का इतिहास पढ़ना पढ़ेगा।’ – पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘प्रतीक्षा करना’ – अर्थ को व्यक्त करने वाला मुहावरा लिखिए।
- ‘टोपी उछालना’ मुहावरे का वाक्य में इस तरह प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘वामीरो का रुदन सुनकर उसकी माँ …………….. हो उठी ।’ उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- ‘अँगूठा दिखाना’ मुहावरे के अर्थ को व्यक्त करने वाला कोई अन्य मुहावरा लिखिए।
- ‘आज मैं बीमार हो जाऊँ, तो तुम्हारे हाथ-पाँव फूल जाएँगे।’ पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘अनुपयोगी वस्तु/व्यक्ति’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा लिखकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘पहाड़ होना’ मुहावरे का वाक्य में इस तरह प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘वजीर अली कंपनी के वकील का ……………… कर जंगलों में भाग गया।’ रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त मुहावरे द्वारा कीजिए।
- “कमरे में इस तरह दबे पाँव आता कि उन्हें खबर न हो।‘
पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए। - ‘मेरे दरजे में आओगे लाला, तब आटे-दाल का भाव मालूम होगा ।’ पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘बुरी तरह पीड़ा पहुँचाना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए।
- ‘शब्द चाटना’ मुहावरे का वाक्य में इस तरह प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना के सामने …………………से इंकार कर दिया।’ उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- उनकी रचनाओं को समझना मेरे लिए ……………………………… थी। उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- दादा की गाढ़ी कमाई के रुपयों को क्यों ख़राब करते हो। पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना’ मुहावरे का वाक्य में इस तरह प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘घाव पर नमक छिड़कना’ मुहावरे का वाक्य में इस तरह प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- यह समझ लो कि तुम अपनी मेहनत से नहीं पास हुए, अंधे के हाथ बटेर लग गई। पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- कमरे में आते ही भाई साहब का वह रूद्र रूप देख कर प्राण सूख जाते।पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
Answer
- दाँतों पसीना आना (उचित वाक्य प्रयोग )
- बाट जोहना
- अपमानित करना
- आगबबूला होना
- टका सा जवाब देना
- हाथ-पाँव फूलना – उचित वाक्य प्रयोग
- दूध की मक्खी – उचित वाक्य प्रयोग
- ‘कठिन कार्य होना’ अर्थ को व्यक्त करने वाला उचित वाक्य प्रयोग
- काम तमाम करना
- दबे पाँव आना (उचित वाक्य प्रयोग )
- आटे-दाल का भाव मालूम होना( उचित वाक्य प्रयोग )
- खाल खींचना / चमड़ी उधेड़ना
- ‘एक-एक अक्षर रटना/ अच्छी तरह याद करना’ अर्थ को व्यक्त करने वाला उचित वाक्य प्रयोग
- घुटने टेकने / हथियार डालने (अन्य उपयुक्त मुहावरे भी स्वीकार्य)
- छोटा मुँह बड़ी बात
- गाढ़ी कमाई ( उचित वाक्य प्रयोग )
- “जिगर के टुकड़े-टुकड़े होना” मुहावरे का अर्थ है बहुत दुखी होना या दिल पर भारी आघात लगना। वाक्य में प्रयोग : “बेटे की असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर माँ-बाप के जिगर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।”
- दुखी को और दुखी करना ( उचित वाक्य प्रयोग )
- अंधे के हाथ बटेर लगना ( उचित वाक्य प्रयोग )
- प्राण सूखना

Leave a comment