(Muhavre Worksheet -5 Class-10 CBSE HINDI-B)
- ‘बहुत खुश होना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए|
- ‘बड़े भाई साहब ऐसी-ऐसी लगती बातें कहते कि मेरी………………………………. जाती ।’
रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त विकल्प चुनकर लिखिए। - “दबदबा होना” अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए:
- ‘कक्षा में प्रथम स्थान पाने के लिए उसने……………………….. दिया।’
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए | - ‘दबे पाँव आना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
- ‘तराजू पर तोलना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
- “आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सैनिक देश की सीमा पर………………. पड़े रहते हैं।” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए |
- “मास्टर प्रीतम चंद छोटी-छोटी बातों में छात्रों की ………………………….तैयार रहते थे ।”
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए। - ‘अपमानित करना’ अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए :
- ‘एकमात्र सहारा’ अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए :
- कल मैं इसी चटान पर प्रतीक्षा करूँगा तुम्हारी बाट जोहूँगा| पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘हमेशा खतरा बने रहना’ अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए :
- ‘तीर मारना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
- घमण्ड ने उसका नाम निशान तक मिटा दिया| पंक्ति से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘राह न सूझना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
- ‘गिरह बाँधना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
- ‘बहुत परिश्रम करना’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा लिखिए :
- “देशवासी बड़ी ही बेसब्री से राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत का सिर ऊँचा करने वाले खिलाड़ियों की……………. रहे हैं।” इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए |
- ‘संयोग से सफलता प्राप्त होना’ अर्थ के लिए सही मुहावरा लिखिए|
- ‘आँखों में धूल झोंकना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
ANSWER
- फूलकर कुप्पा हो जाना / सातवें आसमान पर होना
- हिम्मत टूटना
- तूती बोलना
- रात-दिन एक करना
- चोरी-चोरी आना
- उचित-अनुचित का निर्णय करना
- डेरा डालना
- चमड़ी उधड़ेना
- नीचा दिखाना
- अंधे की लाठी
- बाट जोहूँगा
- सर पर एक नंगी तलवार लटकना
- बड़ी सफलता पाना
- नामो निशान मिटाना
- उपाय न मिलना
- अच्छी तरह समझ लेना
- पापड़ बेलना
- बाट जोहना
- अंधे के हाथ बटेर लगना
- धोखा देना।

Leave a comment