(Muhavre Worksheet -6 Class-10 CBSE HINDI-B)
- ‘प्राण निकलना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए|
- ‘हिम्मत टूटना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए|
- “नीरज चोपड़ा द्वारा ओलिम्पिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर देश की …………………………………………।” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए:
- “आई.ए.एस. की परीक्षा पास करने के लिए …………………………………….पड़ती है, तब कहीं जाकर सफलता मिलती है।” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए:
- “शिकारी की एक ही गोली ने आदमखोर शेर का…………………………………. दिया।” रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए:
- ‘ज़हर लगना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ लिखिए|
- “छोटे भाई की लापरवाही देखकर बड़े भाई साहब ने उसे………………………………………..।” उचित मुहावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- “मेरे दरजे में आओगे तो …………………………जाएगा।” रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त मुहावरे से कीजिए ।
- ‘धोखा देना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए :
- “हथियार डाल देना” मुहावरे का अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
- सर्कस में कलाकारों के करतब देखकर दर्शकों ने …………………………………..दबा ली ।
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए ।) - ‘सावधानी से काम करना’ अर्थ को व्यक्त करने वाला मुहावरा लिखिए ।
- हिरण्यकश्यप की लाख कोशिश के बाद भी प्रहलाद का ………………………………..नहीं हुआ ।
(रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए ।) - रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए ।
मोहन ने जिस दिन से यू.पी.एस.सी. की परीक्षा पास की है, उसके तो …………………….. नहीं
पड़ रहे हैं। - ‘नामो-निशान मिटा देना’ मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए ।
- परीक्षा में असफल होने पर वह पहले से दुखी है तुम उसके…………………………….. क्यों छिड़क रहे हो ।
(रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए ।) - ‘संयोग से सफलता मिलना’ अर्थ को व्यक्त करने वाला मुहावरा लिखिए ।
- आदमी और जो कुकर्म करे, पर अभिमान न करे। अभिमान किया और दीन-दुनिया दोनों से गया।
(प्रस्तुत कथन से मुहावरा छाँटकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए ।) - भाई साहब का रौद्र रूप देखकर तो मेरे………………………….. जाते ।
- ‘खून जलाना’ मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए।
- ‘अनुपयोगी/बेकार वस्तु’ इस अर्थ को व्यक्त करने वाला मुहावरा लिखिए ।
ANSWER
- भयभीत हो जाना
- साहस समाप्त होना
- खुशी का ठिकाना न रहा
- आँखें फोड़ना
- काम तमाम करना
- बहुत बुरा लगना
- आड़े हाथों लेना
- दाँतों पसीना आना
- आँखों में धूल झोंकना
- उचित वाक्य प्रयोग
- दाँतों तले उंगली दबाना
- फूंक-फूंक कर कदम रखना
- बाल भी बाँका न होना
- पाँव ज़मीन पर
- उचित वाक्य प्रयोग
- घाव/जले पर नमक
- अंधे के हाथ बटेर लगना
- दीन-दुनिया से जाना मुहावरा, उचित वाक्य प्रयोग
- प्राण सूखना
- कठोर परिश्रम करना वाक्य : परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को खून जलना ही पड़ता है|
- दूध की मक्खी

Leave a comment