Padbandh worksheet Grade 10 CBSE
- “उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था।” वाक्य में रेखांकित पदबंध है –
- “उसने एक तूफ़ानी रात अपनी लहरों पर दौड़ते हुए तीन जहाजों को उठाकर गेंद की तरह तीन दिशाओं में फेंक दिया था।” क्रिया पदबंध छाँटकर लिखिए|
- “वे एशिया के सबसे बड़े शोमैन के रूप में स्थापित हो चुके थे। इस वाक्य में क्रिया पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “महंत की चिकनी-चुपड़ी बातों के भीतर की सच्चाई भी अब वह जान गए थे।” -रेखांकित पदबंध का प्रकार है –
- “अपने बच्चों को न पाकर वे खामोश और उदास हो गए।” – इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “सातवी-आठवीं के कुछ विद्यार्थी हमें उनके बारे में बताया करते थे।”- रेखांकित पदबंध है :
- “बड़े-बड़े बिल्डर कई सालों से समंदर को पीछे ढकेलकर उसकी ज़मीन को हथिया रहे थे।” क्रिया-विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “वह महिमामय व्यक्तित्व पूरी तरह उसकी आत्मा में उतर चुका है।” इस वाक्य में क्रिया पदबंध है:
- “मास्टर प्रीतम चंद का दुबला-पतला गठीला शरीर था ।” वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद लिखिए|
- “दूसरों की सहायता करने वाले आप महान हैं।” इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “मैं तो खेलते-कूदते दरजे में अव्वल आ गया।” वाक्य में रेखांकित पदबंध है:
- “बार-बार तंतरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता।” इस वाक्य में संज्ञा पदबंध है:
- “उसमें कबूतर के एक जोड़े ने घोंसला बना लिया था।” वाक्य में रेखांकित पदबंध का प्रकार है:
- “लकड़ी की बड़ी अलमारी से पुस्तक ले आओ।” इस वाक्य में विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए “
- ‘मैं हाँफते हुए धीरे-धीरे दौड़ रहा था।’ वाक्य में रेखांकित पदबंध है :
- ‘उसकी कल्पना में वह अद्भुत साहसी युवक था।’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध को रेखांकित कीजिए “
- ‘धीरे-धीरे सूरज डूबता जा रहा था।‘ वाक्य में रेखांकित पदबंध है :
- ‘समुद्र किनारे ठंडी और भीगी बयार चल रही थी।’ इस वाक्य में विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए “
- ‘लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले वो आज खामोश क्यों हैं?’ वाक्य में रेखांकित पदबंध है :
- उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “उतनी मेहनत से मुझे तो चक्कर आ जाता था।” वाक्य में रेखांकित पदबंध है :
- “किसी तरह एक ठंडा और उबाऊ दिन गुजरने लगा।” इस वाक्य में संज्ञा पदबंध कौन-सा है?
- “नूह के सामने से एक बार एक घायल, गंदा कुत्ता गुज़रा।” इस वाक्य में विशेषण पदबंध है :
- “तताँरा को देखते ही वह ज़ोर से फूट-फूटकर रोने लगी।” वाक्य में रेखांकित पदबंध है :
- “अनुशासन भंग करने वालों में से कुछ दूसरी कक्षा के छात्र हैं।” वाक्य में सर्वनाम पदबंध है :
ANSWER
- विशेषण पदबंध
- फेंक दिया था
- स्थापित हो चुके थे
- विशेषण पदबंध
- अपने बच्चों को न पाकर वे
- संज्ञा पदबंध
- समंदर को पीछे ढकेलकर
- उतर चुका है
- विशेषण पदबंध
- दूसरों की सहायता करने वाले आप
- क्रिया विशेषण
- याचना भरा चेहरा
- क्रिया पदबंध
- “लकड़ी की बड़ी
- क्रिया विशेषण पदबंध
- संज्ञा पदबंध
- क्रिया पदबंध
- ठंडी और भीगी
- सर्वनाम पदबंध
- उसकी कल्पना में वह
- क्रिया पदबंध
- ठंडा और उबाऊ दिन
- एक घायल, गंदा
- क्रिया विशेषण पदबंध
- अनुशासन भंग करने वालों में से कुछ

Leave a comment