Padbandh worksheet Grade 10 CBSE
- “उसने अपने कानों में एक गंभीर आकर्षक आवाज सुनी ।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद लिखिए|
- “लाभ-हानि का हिसाब लगाने वाला वह कहाँ गया?” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद लिखिए
- “गेंद की तरह लुढ़ककर जहाज वर्ली के समंदर पर आकर गिरा।” इस वाक्य में क्रिया-विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “जीवन डिब्बेनुमा छोटे घरों में सिमटने लगा है।” इस वाक्य में संज्ञा पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “वामीरो भयवश सामने आने में झिझक रही थी।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है:
- “पासा में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहता था ।” इस वाक्य में विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “बाइबिल के सोलोमेन सारे छोटे-बड़े-पशु-पक्षियों के भी हाकिम थे।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है:
- “लड़कों का झुंड सड़क पर भागा जा रहा था ।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है:
- “सच का साथ देने वाले तुम काँप क्यों रहे हो?” इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “वामीरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए|
- “तताँरा एक नेक और मददगार युवक था।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए|
- “वह गिरता-पड़ता वहाँ पहुँच जाता।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए|
- “दिन-रात एक करने वाला छात्र कक्षा में प्रथम आएगा।” इस वाक्य में संज्ञा पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “मैं एक कनकौआ लूटने बेतहाशा दौड़ा जा रहा था।” इस वाक्य में रेखांकित का पदबंध है :
- “बाहर से आए लोगों में से कुछ शाकाहारी भी हैं।” इस वाक्य में सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- तोतों को उनकी दहकती-भूरी आँखों से भय न लगता था।”
- ‘मोनुमेंट के नीचे ठीक चार बज़कर चौबीस मिनट पर झंडा फहराया जाएगा।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद लिखिए|
- “वे सिनेमा की चकाचौंध के बीच रहते हुए भी यश और धन-लिप्सा से कोसों दूर ही रहे।”इस वाक्य में क्रिया पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- “क्षितीश चटर्जी का फटा हुआ सिर देखकर आँख मिंच जाती थी।” इस वाक्य में रेखांकित पदबंध है –
- ‘अंग्रेजों की आँखों में धूल झोंकने वाला वह आजमगढ़ की तरफ भाग गया।’ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध का भेद है –
- ‘बड़े भाई साहब स्वभाव से अध्ययनशील थे। हरदम किताब खोले बैठे रहते ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- पुलिस भी अपनी पूरी ताकत से शहर में गश्त देकर प्रदर्शन कर रही थी।क्रिया विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- ‘सुभाष बाबू के जुलूस में कौन-कौन थे ?’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- सब स्त्रियों को नौ बजे छोड़ दिया गया। रेखांकित पदबंध भेद का नाम लिखिए :
- ‘गाँधी जी अत्यंत कुशल तथा लोकप्रिय नेता थे।’ रेखांकित का पदबंध भेद है:
- ‘वामीरो फटती हुई धरती के किनारे बैठी थी।’ रेखांकित पदबंध का भेद है:
- तताँरा देर रात तक टहल रहा था। क्रिया विशेषण पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- ‘अभिनय के लिए जाने वाले तुम अभी भी यहीं हो।’ सर्वनाम पदबंध को रेखांकित कीजिए|
- सफ़ेद घोड़े की नाल फट गई, पर वह रुका नहीं। रेखांकित पदबंध का भेद है:
- सत्यवादी महेश आज झूठ क्यों बोल रहा है? क्रिया पदबंध को रेखांकित कीजिए|
Answer
1.संज्ञा पदबंध
2. सर्वनाम पदबंध
3.गेंद की तरह लुढ़ककर
4.डिब्बेनुमा छोटे घरों
5.क्रिया पदबंध
6.सुंदर और शक्तिशाली
7.संज्ञा पदबंध
8.क्रिया पदबंध
9.”सच का साथ देने वाले तुम
10.क्रिया पदबंध
11.विशेषण पदबंध
12.क्रिया विशेषण पदबंध
13.”दिन-रात एक करने वाला छात्र
14.क्रिया पदबंध
15.बाहर से आए लोगों में से कुछ
16.संज्ञा पदबंध
17. क्रिया विशेषण पदबंध
18.दूर ही रहे
19. संज्ञा पदबंध
20.सर्वनाम पदबंध
21.क्रिया पदबंध
22. अपनी पूरी ताकत से
23.सुभाष बाबू के जुलूस
24.क्रिया पदबंध
25.विशेषण पदबंध
26.संज्ञा पदबंध
27.देर रात तक
28.अभिनय के लिए जाने वाले तुम
29.संज्ञा पदबंध
30.बोल रहा है

Leave a comment