- ‘हरिहर काका के भाई चिंता, परेशानी और आश्चर्य से घिर गए ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- भैरव ने उसकी कॉपियों के हवाई जहाज उड़ा डाले हैं ।
- ‘वह लाल तेल वाले डॉक्टर शरफुद्दीन का बेटा था ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘वह भागा-भागा मेले की ओर दौड़ा ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘क़िस्मत का मारा मैं कनकौआ लूटने दौड़ा चला जा रहा था ।’ रेखांकित का पदबंध भेद है :
- ‘लेकिन जब वे खेलते तो एक दूसरे की बात खूब अच्छी तरह समझ लेते ।’ इस वाक्य में से क्रिया-विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए :
- भरती हो जा रे रंगरूट। ।’ रेखांकित का पदबंध भेद है :
- ‘उसके अफ़साने सुनकर रॉबिनहुड के कारनामे याद आ जाते हैं ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘बच्चे नाच-गा रहे हैं।‘ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘पत्तों से भरे ऊँचे पेड़ पर पक्षी चहचहा रहे हैं।’ वाक्य में से विशेषण पदबंध छाँटिए :
- ‘जीवन से आदर्श धीरे-धीरे पीछे हटने लगते हैं ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- नूह दुखी हो मुद्दत तक रोते रहे । इस वाक्य में से क्रिया पदबंध छाँटकर लिखिए :
- ‘एक से एक खूंखार लोग ठाकुरबारी में आ गए थे ।’ रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘गाँधी जी अत्यंत कुशल तथा लोकप्रिय नेता थे।’– रेखांकित का पदबंध भेद है :
- ‘वामीरो फटती हुई धरती के किनारे बैठी थी।’– रेखांकित पदबंध का भेद है :
- तताँरा देर रात तक टहल रहा था। रेखांकित पदबंध का भेद है :
- ‘अभिनय के लिए जाने वाले तुम अभी भी यहीं हो।’ – सर्वनाम पदबंध छाँटकर लिखिए :
- ‘तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था।’ इस वाक्य में विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए :
- सब स्त्रियों को नौ बजे छोड़ दिया गया। रेखांकित के पदबंध भेद का नाम लिखिए :
- ‘तताँरा बेहद शांत, सभ्य और भोला युवक था ।’ इस वाक्य में विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए :
ANSWER
- संज्ञा पदबंध
- क्रिया पदबंध
- विशेषण पदबंध
- क्रिया-विशेषण पदबंध
- सर्वनाम पदबंध
- खूब अच्छी तरह
- क्रिया पदबंध
- संज्ञा पदबंध
- क्रिया पदबंध
- ‘पत्तों से भरे ऊँचे
- क्रिया-विशेषण पदबंध
- क्रिया पदबंध
- संज्ञा पदबंध
- विशेषण पदबंध
- संज्ञा पदबंध
- क्रिया-विशेषण पदबंध
- अभिनय के लिए जाने वाले तुम
- नेक और मददगार
- क्रिया पदबंध
- बेहद शांत, सभ्य और भोला

Leave a comment