अ) वाक्य शुद्ध कीजिए :
- मनुष्य के जीवन कर्त्तव्य से भरा पड़ा है ?
उत्तर : मनुष्य का जीवन कर्तव्य से भरा पड़ा है।
2.मैंने कभी भेदभाव नहीं की।
उत्तर : मैंने कभी भेदभाव नहीं किया ।
3.मेहमान लोग आठ बजे आएगा ।
उत्तर :मेहमान लोग आठ बजे आएँगे ।
4. होटल में हिन्दी संगीत चल रही है।
उत्तर : होटल में हिन्दी संगीत चल रहा है।
5.वह एक दिन मेरा पास आया था।
उत्तर वह एक दिन मेरे पास आया था ।
6.उसे किसी की डर नहीं है।
उत्तर -उसे किसी का डर नहीं है।
7.आज तक मैं धोखा नहीं खाया।
उत्तर -आज तक मैंने धोखा नहीं खाया।
8.भोलाराम का पत्नी बाहर आयी ।
उत्तर- भोलाराम की पत्नी बाहर आयी ।
9.सुजान एक पक्का कुआँ बनवाया।
उत्तर- सुजान ने एक पक्का कुआँ बनवाया ।
10.मुझसे कल बहुत बड़ा भूल हुआ ।
उत्तर- मुझसे कल बहुत बड़ी भूल हुई।
11. उसके हाथ काँप रही थी।
उत्तर- उसके हाथ काँप रहे थे।
12.सब यही कहेंगे कि भिक्षुक कितनी लोभी है।
उत्तर- सब यही कहेंगे कि भिक्षुक कितना लोभी है ?
13.सुजान एक पक्का कुआँ बनवाया ।
उत्तर -सुजान ने एक पक्का कुआँ बनवाया ।
15.मन में ऐसा शक्ति है।
उत्तर -मन में ऐसी शक्ति है।
16.तुम तुम्हारे धर्म का पालन करो ।
उत्तर -तुम अपने धर्म का पालन करो ।
17. मैंने मकान बनवाने के लिए मैसूर जाना है।
उत्तर -मुझे मकान बनाने के लिए मैसूर जाना है ।
18. वह पैदल से गया है ।
उत्तर- वह पैदल गया है ।
19.श्यामा ने कहानी सुनाया ।
उत्तर-श्यामा ने कहानी सुनायी ।
20.उसे बहुत गुस्सा आती है।
उत्तर -उसे बहुत गुस्सा आता है ।
21.भैंस की ताकतवर दूध होता है।
उत्तर. भैंस का दूध ताकतवर होता है।
22.लड़की ने पत्र लिखी ।
उत्तर. लड़की ने पत्र लिखा ।
23.उसका हाथ काँप रही थी।
उत्तर- उसका हाथ काँप रहा था ।
24.वह एक दिन मेरा पास आया था।
उत्तर. वह एक दिन मेरे पास आया था।
25.यह किताब किसका है?
उत्तर-यह किताब किसकी है?
26.रोहन को पूछो।
उत्तर-रोहन से पूछो|
27.लड़का रोटी खाया है।
उत्तर-लड़के ने रोटी खाई है
28.अहो मेरे भाग्य ! आपका दर्शन पाकर मैं धन्य हुआ।
उत्तर-अहो भाग्य मेरे ! आपका दर्शन पाकर मैं धन्य हुआ।
29.तू कहाँ से आ गये हो ?
उत्तर- तुम कहाँ से आए हो ?
30.आपका दर्शन हुआ।
उत्तर-आपके दर्शन हुए|
३१. वह पैदल से गया है।
उत्तर -वह पैदल गया है।
32) मेले में अनेकों दुकानें थीं ।
उत्तर-मेले में अनेक दुकानें थीं ।

Leave a comment