PUC-2 HINDI IMPORTANT GRAMMAR(काल परिवर्तन)

निम्नलिखित वाक्यों को सूचनानुसार बदलिए।

  1. राहुल मुझे पुस्तक देता है। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर :राहुल मुझे पुस्तक देगा ।

2.अध्यापक ने पाठ पढ़ाया। (वर्तमानकाल में लिखिए )

उत्तर : अध्यापक पाठ पढ़ाते है।

3. तुलसीदास विनय पत्रिका ग्रंथ लिखेंगे। (भूतकाल में लिखिए)

उत्तर : तुलसीदास ने विनय पत्रिका ग्रंथ लिखा था ।

4. निमोनिया के कारण रोगी मर जाएगा।(वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-निमोनिया के कारण रोगी मर रहा है / जाता है।

5. राहुल कुंभ मेले में जा रहा है।(भविष्यत काल में बदलिए)

उत्तर-राहुल कुंभ मेला में जायेगा ।

6. कुछ और पहले की घटना याद आती है।(भूतकाल में बदलिए)

उत्तर- कुछ और पहले की घटना याद आती थी/आयी ।

  • 7. बच्चे शोर मचाते हैं। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर-बच्चे शोर मचायेंगे ।

8. असली झगड़ा कुर्सी का था। (वर्तमानकाल में लिखिए)

उत्तर -असली झगड़ा कुर्सी का है।

9. दल से दल लड़ता है। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तरदल से दल लड़ा।

10. शंकर गाड़ी में नारियल भर कर लाता है। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर-शंकर गाड़ी में नारियल भर कर लाया ।

 11. झूठे से सभी घृणा करते हैं।(भविष्यत्‌काल में लिखिए )

उत्तर-झूठे से सब घृणा करेंगे ।

12.सेवा करने से चरित्र बनता था। (वर्तमान काल में बदलिए)

सेवा करने से चरित्र बनता है।

13.जनसंख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है ।(भूतकाल में बदलिए)

उत्तर -जनसंख्या दिनोंदिन बढ़ गयी है ।

14.उस रोगी का शरीर बहुत दुर्बल था। (वर्तमानकाल में बदलिए)

उस रोगी का शरीर बहुत दुर्बल है ।

 15.अंधी लकड़ी के सहारे मार्ग तय करती है।(भविष्यत् काल में बदलिए)

उत्तर -अंधी लकड़ी के सहारे मार्ग तय करेगी ।

16. निमोनिया से रोगी मर जाएगा । (वर्तमान काल में बदलिए)

Ans. निमोनिया से रोगी मर रहा है।

17. मीरा आँसू बहाती है। (भविष्यत काल में बद‌लिए)

Ans. मीरा आँसू बहाएगी ।

18. जन संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। (भूतकाल में बदलिए)

Ans. जन संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी ।

 19.आत्मानंद देश की सेवा करता है। (भूतकाल में बदलिए

उत्तरः) आत्मनंद ने देश की सेवा की।

20. शील कपडे धोती थी। (वर्तमानकाल में बदलिए)

उत्तरः शीला कपड़े धोती है। / धो रही है।

21. मैं कहानी लिखती हूँ। (भविष्यत् काल में बदलिए)

उत्तरः मैं कहानी लिखूँगी।

22. झूठे से सभी घृणा करते हैं । (भविष्यत्काल में लिखिए )

उत्तर-झूठे से सब घृणा करेंगे ।

23.वह मेरी किताब की चोरी करता है (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर-उसने मेरी किताब की चोरी की ।

24. हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहेगा (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहता है।

26. सुजान के खेत में कंचन बरसता है। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर: सुजान के खेत में कंचन बरसेगा ।

27. हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहेगा। (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर : हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहता है।

28.गुरूजी कविता लिखे। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर-गुरुजी कविता लिखेंगे ।
29.आत्मानंद देश की सेवा करता है। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर -आत्मानंद देश की सेवा की।
30.लड़कियाँ फूल चुनेंगी। (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-लड़कियां फूल चुनती हैं।

३१. माली पौधों को पानी दे रहा है। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर-माली पौधों को पानी देगा।


32. कबीर देश की सेवा करता है। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर-कबीर ने देश की सेवा की।
३३.हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहेगा। (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-हमारा जीवन सदा अनेक कार्यों में व्यस्त रहता है।

33) शीला ने आम खाया | (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-शीला आम खाती है।
34) लड़का काम करता था | (भविष्यत काल में बदलिए)

उत्तर-लड़का काम करेगा।
35) कल उसका जन्म दिन है । (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर-कल उसका जन्म दिन था।

36) पिताजी मैसूर गए हैं। (भविष्यतकाल में बदलिए)

उत्तर-पिताजी मैसूर जाएंगे।
37) वह गद्‌गद कंठ से कहता है। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर-उसने गद्‌गद कंठ से कहा।
38) अजयपाल तिलमिला उठेगा । (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर -अजयपाल तिलमिला उठता है।

३९. उसमें भयंकर दृढ़ता की छाप होती है। (भविष्यत् काल में बदलिए)

उत्तर-उसमें भयंकर दृढ़ता की छाप होगी।
४०. शीला कपडे धोती थी। (वर्तमान काल में बदलिए)

उत्तर-शीला कपड़े धोती है।
41.वे जिंदगी भर अपने लिए कुछ माँगते नहीं हैं। (भूतकाल में बदलिए)

उत्तर -उन्होंने ज़िन्दगी भर अपने लिए कुछ नहीं माँगा |

Leave a comment

I’m Priyanka

About Me-Picture

A Hindi teacher based in Bangalore, I have created this blog, “Aao Padhen Hindi” (आओ पढ़ें हिंदी), to provide ready-to-use Hindi worksheets and resources for students and teachers – designed to help with board preparation and foster a deeper understanding of हिंदी. Explore the worksheets, sharpen your skills, and discover the beauty of the language. Welcome!

Index

मुहावरे – Grade 10
पदबंध – Grade 10

वाक्य रूपांतरण – Grade 10
समास – Grade 10
स्पर्श भाग दो MCQ and previous year board questions Grade 10
creative writing – Grade 10
Hindi B CBSE Chapter wise Padbandh – Grade 10
Class -10 Hindi B CBSE Chapter wise Important Waky Rupantaran SPARSH, SANCHYAN – Grade 10
CBSE Half yearly Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi
    CBSE Previous Year Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi

    Apthit Gadyansh Class-10

    puc-2
    PUC-1