PUC-2 HINDI IMPORTANT GRAMMAR(मुहावरे)
निम्नलिखित मुहावरों को अर्थ के साथ जोड़कर लिखिए।
1) दुम दबाकर भागना अ) छिपा हुआ दोष प्रकट करना
2) जान निछावर करना आ) हारकर भाग जाना
3) आसमान से तारे तोड़ना इ) पूर्णरूपेण समर्पण करना
4) पोल खोलना ई) असंभव काम करना ।
उत्तर: 1)-आ, 2)-इ , 3-ई, 4-अ
(1) रंग जमाना (अ) हारकर भागना
(2) पीठ दिखाना (आ) भाग जाना
(3) नौ-दो ग्यारह होना (इ) याचना करना
(4) हाथ फैलाना (ई) धाक जमाना
1-ई, 2-अ, 3-आ, 4-इ
(1) हाथ फैलाना (अ) क्रोध करना ।
(2) छाती से लगाना (आ) याचना करना।
(3) पानी-पानी होना (इ) प्यार करना ।
(4) लाल-पीला होना (ई) लज्जित होना ।
उत्तर 1-आ, 2-इ, 3-ई, 4-अ
(1) खिल्ली उड़ाना (अ) मेहनत से बचना ।
(2) तारे गिनना (आ) हँसी उड़ाना ।
(3) आँखों का तारा (इ) प्रतीक्षा करना ।
(4) जी चुराना (ई) बहुत प्यार ।
(1) आ, (2) (इ), (3) ई, (4) अ
.
(1) अगर मगर करना (अ) बहुत प्यारा ।
(2) आँखों का तारा (आ) तैयार होना ।
(3) कलेजा फटना (इ) टाल मटोल करना
(4) कमर कसना (ई) असहनीय दुःख होना
उत्तर 1-इ, 2-अ, 3-ई, 4-आ
(i) टाँग अड़ाना (a) तेज दौड़ना
(ii) छाती से लगाना (b) मौज-मस्ती करना
(iii) हवा से बात करना (c) व्यर्थ में दखल देना
(iv) गुलछरें उड़ाना (d) प्यार करना
Ans. (i)c, (ii) d, (iii) a, (iv) – b.
(i) खिल्ली उडाना (a) बहुत प्यार
(ii) तारे गिनना (b) हँसी उडाना
(iii) आखों का तारा (c) मेहनत से बचना
(iv) जी चुराना (d) प्रतीक्षा करना
(i) (b), (ii) (d), (iii)-(a), (iv) – (c)
.उत्तर-
(i) कमर सीधी करना (a) हार जाना
(ii) मुँह की खाना (b) कठिन परिश्रम करना
(iii) दम न लेना (c) आराम करना
(iv) नाम जगाना (d) कीर्ति पाना
उत्तर- (i) – (c), (ii) – (a), (iii) – (b), (iv) – (d)
(i) लु उतारना (a) बहुत क्रोधित होना
(ii) थू-थू करना (b) चकित होकर देखना
(iii) आग बबूला होना (c) बेइज्जत करना
(iv) आँखे फोडे देखना (d) अंह उतारना
उत्तर-(i)-(d), (ii) (c), (iii) – (a), (iv) – (b)
a) उँगली पर नचाना(i) बहुत प्रसन्न होना
b) पत-पानी बनाना (ii) कीर्ति पाना
c) फूले न समाना (iii) रहस्य प्रकट करना
d) नाम जगाना (iv) सम्मान बढ़ाना
e) पोल खुलना (v) वश में रखना
(vi) हिम्मत बढ़ाना
उत्तर-(a-v), (b-iv) ,(c-i,)(d- ii ),( e-iii)
a) आग उगलना (i) बहुत परिश्रम करना
b) मक्खी मारना (ii) बाधा डालना
c) पोल खुलना (iii) रक्षा करना
d) टाँग अड़ाना (iv) बेकार बैठना
e) तार देना (v) गुस्सा करना
(vi) रहस्य प्रकट होना
उत्तर-(a-v) (b-iv)(c-vi ) (d-ii) (e-iii)
a) शर्म से पानी-पानी होना i) सम्मान बढ़ाना
b) पत-पानी बनाना ii) बहुत क्रोधित होना
c) आग बबूला होना iii) आलिंगन करना
d) गले से लगाना iv) बहुत लज्जित होना
e) खिल्ली उड़ाना v) किसी का अपमान करना
vi) हँसी उड़ाना
उत्तर-(a-iv)(b-i)(c-ii)(d-iii)(e-vi))
a) आँखें फाड़े देखना (i) टाल मटोल करना
b) मक्खी मारना (ii) प्यार करना
c) उँगली पर नचाना (iii) चकित होकर देखना
d) घर का उजाला (iv) इच्छानुसार कार्य करवाना
e) अगर-मगर करना (v) इज्ज़त बढ़ानेवाला
(vi) बेकार बैठना
उत्तर-(a-iii)(b-vi)(c -iv)(d-v)(e-i)

Leave a comment