- ‘अन्याय के विरुद्ध ………………………. हर किसी की जिम्मेदारी है।’– उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- ‘सिर-आँखों पर उठाकर रखना’ मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘धूल चटाना’ और ‘धूल फाँकना’ मुहावरे में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
- ‘दादी की हर बात उसके दिल में उतर जाती थी।’ – पंक्ति में से मुहावरा चुनकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘दुखी को और दुखी करना’ अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए।
- ‘चोर पुलिस की,…………………..भाग गया ।’ – उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- ‘सिर पर नंगी तलवार लटकना’ मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘अक्ल का दुश्मन’ और ‘अक्ल चकराना’ मुहावरे में अंतर स्पष्ट कीजिए।
- ‘अनुपयोगी वस्तु’ अर्थ के लिए उचित मुहावरा लिखिए।
- ‘टोपी ने उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया और दिल मसोसकर रह गया।’– पंक्ति में से मुहावरा छाँटकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- ‘दिन रात एक करना’ मुहावरे का अपने वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि अर्थ स्पष्ट हो जाए।
- ‘सूक्ति बाण चलाना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ लिखिए।
- सड़क पर गाड़ी तेज चलाने का मतलब है.. ………………………….कब दुर्घटना हो जाए भरोसा नहीं। उपयुक्त मुहावरे द्वारा रिक्त स्थान भरिए।
- ‘बहुत आसान काम’ – अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा लिखिए –
- अक्ल का दुश्मन -मुहावरा का अर्थ लिखिए|
ANSWER
- आवाज़ उठाना
- बहुत अधिक मान सम्मान देना – उपयुक्त वाक्य प्रयोग ।
- धूल चटाना – बुरी तरह परास्त करना धूल फाँकना – दर-दर की ठोकरें खाना
- दिल में उतर जाना – मुहावरे का वाक्य में प्रयोग परीक्षार्थी स्वयं करेंगे ।
- जले पर नमक छिड़कना
- आँखों में धूल झोंककर
- हर समय खतरा मंडराना परीक्षार्थी स्वयं पठित पाठों के संदर्भ में -मुहावरे से एक उपयुक्त वाक्य बनाएँगे ।
- अक्ल का दुश्मन – मूर्ख व्यक्ति अक्ल चकराना – कुछ समझ न आना
- दूध की मक्खी हो जाना-व्यर्थ की वस्तु/अप्रासंगिक हो जाना । -मुहावरे का प्रयोग कर परीक्षार्थी स्वयं एक वाक्य बनाएँगे ।
- दिल मसोसकर रह जाना -मुहावरे का वाक्य में उपयुक्त प्रयोग
- आई.ए.एस. की परीक्षा करने के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है, तब कही जाकर सफ़लता मिलतीहै।”
- व्यंग्य करना
- सिर पर नंगी तलवार लटकना
- बाएँ हाथ का खेल
- अत्यंत मूर्ख

Leave a comment