। .एक शब्द या वाक्यांश या वाक्य में उत्तर लिखिएः

  1. हृदय रोग के दो रूप कौन से हैं?
    उत्तरः हृदय रोग के दो रूप हैं दिल का दौरा और एनजाइना।
  2. दिल का दौड़ा और एनजाइना आम तौर से कितने वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में देखे जाते हैं?
    उत्तर: दिल का दौरा और एनजाइना आम तौर से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में देखे जाते हैं।
  3. मुगा टेस्ट किसे कहते हैं?
    उत्तरः न्यूक्लियर स्कैन से यह पता चलता है कि रोगी के दिल का कितना हिस्सा दौरे की चपेट से क्षतिग्रस्त हुआ है। उसे मुर्गा टेस्ट कहते हैं।
  4. कोरोनरी धमनियों में सिकुड़न आने का एक बड़ा कारण क्या है?
    उत्तरः उसमें वसा की परत जम जाने से कोरोनरी धमनियों में सिकुड़न आ जाते हैं।
  5. क्या बायपास सर्जरी भारत में संभव है?
    उत्तर: हाँ, बायपास सर्जरी भारत में भी संभव है।
  6. हृदय रोगियों के लिए किस तरह का भोजन अच्छा नहीं है?
    उत्तरः हृदय रोगियों के लिए तले हुए एवं अधिक वसायुक्त भोजन अच्छा नहीं है।

।। ,निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए:

  1. दिल का दौरा और एनजाइना किसे कहते हैं?
    उत्तरः दिल का दौरा और एनजाइना हृदय रोग के दो प्रकार हैं। एनजाइना में हृदय तक पहुंचने वाली ऊर्जा नहीं पहुँच पाती है, जो कोरोनरी धमनी की शाखाओं में सिकुडन की वजह से होता है। जब हृदय रक्त को पंप करने में असमर्थ हो जाता है तो उसे एनजाइना कहते हैं। इसी के भयंकर रूप को दिल का दौरा कहते है। किसी एक धमनी में रुकावट आ जाने से दिल का दौरा पड़ता है।
  2. दिल का दौरा और एनजाइना किन कारणों से होता है?
    उत्तरः उच्च रक्तचाप, मोटापा, तनाव, धूम्रपान, वसा के खाद्य पदार्थों का सेवन, मदिरापान, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना, परिवार में अन्य किसी को यह रोग होना, व्यायाम न करना, परिश्रम न करना, ये सब दिल का दौरा और एनजाइना के मुख्य कारण माने गए हैं। उग्रता का स्वभाव, अकेलापन, शहरी जिंदगी का तनाव, आधुनिकीकरण से जीवन के तौर तरीकों में बदलाव भी इसके कारण हो सकते हैं।
  3. दिल का दौरा और अनजाना रोग के प्रमुख लक्षण क्या है?
    उत्तर: जब रोगी तनाव पूर्ण स्थिति में होता है और इसके सीने में बाईं ओर दर्द होने लगता है। बेचैनी और भारीपन होने लगने लगता है, तो ये दिल के दौरे के लक्षण माने जाते हैं। खास तौर से सीने में असहनीय दर्द होता है और यह दर्द शरीर के विभिन्न भागों तक फैल जाता है। रोगी को ऐसा महसूस होता है कि जैसे उसकी छाती पर कोई बहुत भारी चीज़ रख दी गई हो। कभी कभी असहनीय दर्द से रोगी बेहोश भी हो जाता है।
  4. दिल का दौरा पड़ने पर प्राथमिक उपचार के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए?
    उत्तरः दिल का दौरा पड़ते ही डॉक्टर को बुलाना चाहिए। समाधान के लिए तब तक कोई दर्द निवारण गोली दी जा सकती है। पहले से ही यदि रोगी इसका शिकार है तो उसे सार्बिटूट की गोली दे देनी चाहिए। यदि रोगी की धड़कन रुक गई है, तो उसे पीठ के बल लिटाकर उसके कपड़े ढीले करके छाती पर मालिश करनी चाहिए। यथाशीघ्र अपनी सांस देने का प्रयास करनी चाहिए।
  5. हार्ट अटैक के रोगी का इलाज किस तरह किया जाता है?
    उत्तरः रोगी को तुरंत अस्पताल ले जाना जरूरी होता है। यदि धमनी का काम रुक गया हो तो, उसे ऐसी दवा दिलवानी चाहिए जिससे धमनी खुल जाए। इस स्ट्रप्टोकाइनेज या यूरोकाइनेज जैसी दवा इंजेक्ट भी किया जा सकता है। आवश्यकता होने पर दवा और पेसमेकर की जरूरत भी हो सकती है।
  6. बैलून एनजीओप्लास्टी तकनीक क्या है?
    उत्तरः जब एक-दो धमनियाँ अवरुद्ध हो जाती है, तो उन्हें ठीक करने के लिए बैलून एनजीओप्लास्टी की जाती है। एक पतली ट्यूब के द्वारा गुब्बारे को धमनी के सिकुड़े हुए भाग तक पहुंचाकर फुलाया जाता है। उससे बसा की परत दबकर धमनी खुल जाती है। फिर रक्त बहाव सम्मान होकर मिट जाता है।
  7. हृदय रोग से बचने व काबू पाने के लिए क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए?
    उत्तरः रोजाना व्यायाम करें। इसके लिए सुबह-शाम की सैर अच्छी होती है। अपने वजन पर कड़ी नजर रखना चाहिए, उसे बिल्कुल न बढने दें। मानसिक तनाव को भी दूर रखे। ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ हो या शुगर तो ठीक समय दवा लेते रहना चाहिए। इससे दिल को राहत मिलेगी। तले हुए अधिक वसा वाले भोजन से बचकर रहें। घी, मक्खन अंडे, चिकन, फूडी, कचौड़ी, समोसे, पराठे, टिक्की पकौंडों आदि से दूर रहे। जहाँ तक हो सके कॉफी और चाय भी कम से कम लें। धूम्रपान और मदिरा पर रोक लगा दे। ऐसा करने से हृदय रोग से बचने का कुछ उपाय हो सकता है।

Ill. कोष्ठक में दिए गए उचित शब्दों से रिक्त स्थान भरिएः
(का, में, के, पर, की)

  1. उसके सीने में दर्द उठने लगता है।
  2. इसके साथ ही जोरों का पसीना छूटने लगता है।
  3. मितली की शिकायत भी हो सकती है।
  4. पास के डॉक्टर को बुला भेजें ।
  5. कास्टेल उपस्थियों के संगम स्थल पर जोरों का दर्द हो सकता है।

iV.अन्य वचन के रूप लिखिए:
1) पसली – पसलियाँ,
(2) तंत्रिका- तंत्रिकाएँ
(3) दवा वा दवाइयाँ / दवाएँ
(4) धमनी- धमनियाँ


v .विलोम शब्द लिखिए:
1) पास x दूर
(2) छोटा X बड़ा
(3) ज्यादा x कम
(4) नीचे xऊपर
(5) चैन x बेचैन
(6) समर्थ X असमर्थ

Leave a comment

I’m Priyanka

About Me-Picture

A Hindi teacher based in Bangalore, I have created this blog, “Aao Padhen Hindi” (आओ पढ़ें हिंदी), to provide ready-to-use Hindi worksheets and resources for students and teachers – designed to help with board preparation and foster a deeper understanding of हिंदी. Explore the worksheets, sharpen your skills, and discover the beauty of the language. Welcome!

Index

मुहावरे – Grade 10
पदबंध – Grade 10

वाक्य रूपांतरण – Grade 10
समास – Grade 10
स्पर्श भाग दो MCQ and previous year board questions Grade 10
creative writing – Grade 10
Hindi B CBSE Chapter wise Padbandh – Grade 10
Class -10 Hindi B CBSE Chapter wise Important Waky Rupantaran SPARSH, SANCHYAN – Grade 10
CBSE Half yearly Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi
    CBSE Previous Year Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi

    Apthit Gadyansh Class-10

    puc-2
    PUC-1