- “तुम छोटे हो इसलिए इस काम में हाथ मत डालो।” (रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए ।)
- “आदर्श स्थिति को बनाए रखने के फेर में बड़े भाई साहब का बचपना तिरोहित हो जाता ।”(रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए ।)
- “इस भवन की बुनियाद आलीशान महल बनाने लायक मज़बूत बनाओ ।”(मिश्र वाक्य में रूपांतरण कीजिए
- “मैं छोटा और वे बड़े थे।” (संयुक्त वाक्य में बदलिए ।)
- “मेरी शालीनता इसी में थी कि उनके हुक्म को कानून समझें।” (सरल वाक्य में बदलिए ।)
- काव्य रचना में रुचि होने के कारण उन्होंने संस्कृत काव्य-ग्रंथों का अध्ययन किया । (मिश्र वाक्य में परिवर्तित कीजिए ।)
- मैं मज़े से खेलता भी रहा और दरजे में अव्वल भी आया ।(सरल वाक्य में बदलिए ।)
- बिहारी ने केवल ‘बिहारी सतसई’ नामक एक ही ग्रंथ की रचना की है।(संयुक्त वाक्य में बदलिए ।)
- मैं आगे से खूब जी लगाकर पढ़ने का इरादा करता । (रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए ।)
- संसार में अनेक राष्ट्र हैं जो अंग्रेजों का आधिपत्य स्वीकार नहीं करते । (रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए ।
- कई जगह तो भोर में ही झंडा फहराया गया। (मिश्र वाक्य में बदलिए ।)
- जो पुलिस थी वह भी अपनी पूरी ताकत से शहर में गश्त देकर प्रदर्शन कर रही थी।(सरल वाक्य में बदलिए ।
- पुलिस ने उनको पकड़कर लोगों को हटा दिया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए ।)
- वहाँ पर काफ़ी मारपीट हुई और दो-चार आदमियों के सिर फट गए।(रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए
- दो-तीन बजे कई आदमियों को पकड़ लिया गया।(रचना की दृष्टि से वाक्य-भेद लिखिए ।)
Answer
- संयुक्त वाक्य
- सरल वाक्य
- इस भवन की बुनियाद इतनी मजबूत बनाओ कि उस पर आलीशान महल बन सके।
- मैं छोटा था लेकिन/और वे बड़े थे।
- मेरी शालीनता उनके हुक्म को कानून समझने में ही थी।
- चूँकि काव्य रचना में उनकी रुचि थी इसलिए उन्होंने संस्कृत काव्य-ग्रंथों का अध्ययन किया।
- मैं मज़े से खेलकर भी दरजे में अव्वल आया।
- बिहारी ने केवल एक ही ग्रंथ की रचना की है और उसका नाम ‘बिहारी सतसई’ है।
- सरल वाक्य
- मिश्र वाक्य
- कई जगह तो ऐसी थीं, जहाँ भोर में ही झंडा फहराया गया।
- अपनी पूरी ताकत से पुलिस गश्त देते हुए प्रदर्शन कर रही थी।
- पुलिस ने उनको पकड़ा और लोगों को हटा दिया।
- संयुक्त वाक्य
- सरल वाक्य

Leave a comment