1. मेरे साथ खेलने वाले सभी बच्चों का हाल एक-सा होता। वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  2. पहले ही फटे-पुराने कुर्ते तार-तार हो जाते।वाक्य में से विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  3. मेरे साथ खेलने वाले अधिकतर साथी हमारे जैसे ही परिवारों से हुआ करते थे।वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  4. हम चंदू चपड़ासी से आँख बचाकर कभी-कभार एक-दो तोड़ लिया करते।रेखांकित पदबंध का भेद लिखिए|
  5. पुरानी कापियों-किताबों से न जाने कैसी बास आती |वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  6. पहले दो-तीन सप्ताह तो खूब खेल-कूद हुआ करती।|वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  7. छोटा सा पिछड़ा गाँव था हमारा |वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  8. कुछ तो हाथ-पाँव हिलाते हुए गहरे पानी में चले जाते|वाक्य में से क्रिया -विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  9. वह पाँचवीं और आठवीं श्रेणी को अंग्रेज़ी स्वयं पढाया करते थे। वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  10. केवल पाँच-सात लड़कों को छोड़ हम सभी रोते चिल्लाते हुए स्कूल जाया करते।वाक्य में से क्रिया -विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  11. पीटी साहब नीली पीली झंडियाँ हाथों में पकड़ाकर वन टू थ्री कहते|वाक्य में से विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  12. हमारे हेडमास्टर शर्मा जी एक लडके को उसके घर जाकर पढाया करते थे। क्रिया पदबंध छाँटकर लिखिए|
  13. इसी कारण, खाते-पीते घरों के लड़के ही स्कूल जाया करते।वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  14. हम सभी रोते चिल्लाते हुए स्कूल जाया करते।वाक्य में से क्रिया -विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  15. उन्होंने छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा किराए पर ले रखा था| वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  16. वह अपने तोतों से मीठी-मीठी बातें कैसे कर लेते थे?वाक्य में से संज्ञा पदबंध छाँटकर लिखिए|
  17. तोतों को उनकी दहकती, भूरी आँखों से भय नहीं लगता था।वाक्य में से विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  18. शर्मा जी गुस्से से काँपते हुए बरामदे से ही अपने कार्यालय में चले गए थे।वाक्य में से क्रिया -विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
  19. वह दफ़्तर के सामने की ओर चले आए। वाक्य में से क्रिया -विशेषण पदबंध छाँटकर लिखिए|
Answer
  1. मेरे साथ खेलने वाले सभी बच्चों
  2. फटे-पुराने
  3. मेरे साथ खेलने वाले अधिकतर साथी
  4. क्रिया -विशेषण पदबंध
  5. पुरानी कापियों-किताबों
  6. पहले दो-तीन सप्ताह
  7. छोटा सा पिछड़ा गाँव
  8. हाथ-पाँव हिलाते हुए
  9. पाँचवीं और आठवीं श्रेणी
  10. रोते चिल्लाते हुए
  11. नीली पीली
  12. पढाया करते थे।
  13. खाते-पीते घरों के लड़के
  14. रोते चिल्लाते हुए
  15. छोटी-छोटी खिड़कियों वाला चौबारा
  16. मीठी-मीठी बातें
  17. दहकती, भूरी
  18. गुस्से से काँपते हुए
  19. सामने की ओर

Leave a comment

I’m Priyanka

About Me-Picture

A Hindi teacher based in Bangalore, I have created this blog, “Aao Padhen Hindi” (आओ पढ़ें हिंदी), to provide ready-to-use Hindi worksheets and resources for students and teachers – designed to help with board preparation and foster a deeper understanding of हिंदी. Explore the worksheets, sharpen your skills, and discover the beauty of the language. Welcome!

Index

मुहावरे – Grade 10
पदबंध – Grade 10

वाक्य रूपांतरण – Grade 10
समास – Grade 10
स्पर्श भाग दो MCQ and previous year board questions Grade 10
creative writing – Grade 10
Hindi B CBSE Chapter wise Padbandh – Grade 10
Class -10 Hindi B CBSE Chapter wise Important Waky Rupantaran SPARSH, SANCHYAN – Grade 10
CBSE Half yearly Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi
    CBSE Previous Year Question Paper – Grade 10 CBSE Hindi

    Apthit Gadyansh Class-10

    puc-2
    PUC-1