तोप CBSE कक्षा 10 हिंदी पाठ- 5 स्पर्श भाग 2 पुस्तक से बहुविकल्पीय प्रश्न। तोपMCQ प्रश्न, उत्तर के साथ |
1.कंपनी बाग के मुहाने पर
धर रखी गई है यह 1857 की तोप
इसकी होती है बड़ी सम्हाल,
विरासत में मिले कंपनी बाग की तरह
साल में चमकाई जाती है दो बार।
सुबह-शाम कंपनी बाग में आते हैं बहुत-से सैलानी
उन्हें बताती है यह तोप कि
मैं बड़ी जबर उड़ा दिए थे मैंने
अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे
अपने जमाने में।
(1)तोप को कहाँ रखा गया है?
(क) नगर के चौराहे पर
(ख) कंपनी बाग के मुहाने पर
(ग) छावनी के मुख्य द्वार पर
(घ) नेशनल पार्क में
2) कंपनी बाग के मुहाने पर रखी तोप किस समय की है?
(क) सन् 1800 की
(ग) सन् 1857 की
(ख) सन् 1820 की
(घ) सन् 1890 की
(3) तोप को साल में कितनी बार चमकाया जाता है?
(क) चार बार
(ख) दो बार
(ग) तीन बार
(घ) एक बार
(4) तोप अपने जमाने में कैसी थी?
(क) बहुत कमजोर
(ख) बहुत कीमती
(ग) बहुत शक्तिशाली
(घ) बहुत सुंदर
(5) निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
(i) तोप कंपनी बाग के मुख्य द्वार पर रखी थी
(ii) यह तोप सन् 1947 में प्रयोग की गई थी
(iii) इसे साल में दो बार खूब चमकाया जाता था
(iv) कंपनी बाग में सुबह-शाम पशु चरने आते थे
(v) तोप के अनुसार वह बहुत जबरदस्त थी
पद्यांश से मेल खाते वाक्यों के लिए उचित विकल्प चुनिए-
(क) (i), (ii) और (iv)
(ग) (i), (iii) और (v)
(ख) (ii), (iv) और (v)
(घ) (iii), (iv) और (v)
(6) कवि ने ‘बड़ी सम्हाल’ शब्द का प्रयोग किस उद्देश्य से किया है?
(क) व्यंग्यार्थ
(ख) वाच्यार्थ
(ग) लक्ष्यार्थ
(घ) सामान्य कथन
(7) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में प्रयुक्त तोप को किसने बनवाया था?
(A) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने
(C) बहादुरशाह जफ़र ने
(D) मंगल पांडे ने
(8) काव्यांश के आधार पर तोप की विशेषता थी:
(A) बहुत सुंदर और बढ़िया थी
(B) पर्यटक उसे देखने आते थे
(C) अपनी क्षमता पर गर्व था
(D) वर्ष में दो बार चमकाया जाता था
(9) वर्ष में तोप चमकाने के दिन होंगे:
I. गाँधी जयंती
II. स्वतंत्रता दिवस
III. नववर्ष दिवस
IV. गणतंत्र दिवस
विकल्प :
(A) I-III
(B) II-IV
(C) I-II
(D) III-IV
(10) हमारे शूरवीरों को मौत के घाट उतारने वाली ‘तोप’ को हमने सँभालकर क्यों रखा है?
(A) आज़ादी की जंग का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण
(B) अंग्रेजों के अत्याचारों का प्रमाण होने के कारण
(C) एक विशाल और ऐतिहासिक तोप होने के कारण
(D) स्वतंत्रता विरोधी ताकतों से सावधान रहने की सीख देने के कारण
(11)’कंपनी बाग के मुहाने पर’ पंक्ति में प्रयुक्त ‘मुहाने’ शब्द का अर्थ है :
(A) प्रवेश द्वार
(B) बीचोंबीच
(C) अंतिम द्वार
(D) बाईं तरफ
ANSWER
1. कंपनी बाग के मुहाने पर
2. सन् 1857 की
3. दो बार
4. बहुत शक्तिशाली
5. (i), (iii) और (v)
6. व्यंग्यार्थ
7.(B) ईस्ट इंडिया कंपनी ने
8.(C) अपनी क्षमता पर गर्व था
9.(B) II-IV
10.(D) स्वतंत्रता विरोधी ताकतों से सावधान रहने की सीख देने के कारण
11.(A) प्रवेश द्वार
2.अब तो बहरहाल
छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फ़ारिग हो
तो उसके ऊपर बैठकर
चिड़ियाँ ही अकसर करती हैं गपशप
कभी-कभी शैतानी में वे इसके
भीतर भी घुस जाती हैं
खास कर गौरैयें।
वे बताती हैं कि दरअसल
कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है
उसका मुँह बंद।
(i) लड़के और चिड़ियाँ तोप का उपयोग अब खेलने के लिए करते हैं। इस कथन के माध्यम से कवि कहना चाहते हैं-
(क) समय हमेशा समान रहता है। (ख) शक्तिशाली के भी बुरे दिन आते हैं।
(ग) शक्तिशाली को कोई नहीं हरा सकता। (घ) शक्तिशाली का समय हमेशा बलवान होता है।
(ii) ‘एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद’ कथन का आशय है-
(क) एक दिन अत्याचारी के अत्याचार का भी अंत होता है।
(ख) अत्याचारी हमेशा अत्याचार करता रहता है।
(ग) अत्याचारी से सभी डरते हैं।
(घ) अत्याचारी का कभी अंत नहीं होता।
(iii) निम्नलिखित कवन (A) तथा कारण ® को ध्यानपूर्वक पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्प में से कोई एक सही विकल्प चुनकर लिखिए।
अभिकथन (A): कंपनी बाग में रखी हुई तोप आज प्रदर्शन की वस्तु मात्र बनकर रह गई है।
कारण ®: चाहे कोई कितना भी शक्तिशाली हो, किंतु उसके अत्याचारों का अंत अवश्य होता है।
(क) कथन (A) गलत है, किंतु कारण ® सही है।
(ख) कथन (A) और कारण ® दोनों ही गलत हैं।
(ग) कथन (A) सही है और कारण ® कथन (A) की सही व्याख्या है।
(घ) कथन (A) सही है किंतु कारण ® कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(iv) ‘छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फ़ारिग हो।‘ से तात्पर्य है-
(क) बच्चों की घुड़सवारी से फुरसत मिलती है, तो चिड़ियाँ बैठती हैं।
(ख) चिड़ियाँ गपशप नहीं करती हैं।
(ग) लोग देखने आते हैं।
(घ) इसे लोग पसंद करते हैं।
(v) यह पद्यांश हमें सीख देता है-
(क) अत्याचारी का अंत नहीं होता है।
(ख) कोई कितना भी शक्तिशाली हो, परंतु कभी न कभी उसकी क्रूरता और अत्याचार का अंत होता है।
(ग) दुष्ट व्यक्ति सबके लिए खतरनाक होता है।
(घ) अत्याचारी किसी पर दया नहीं करता।
(vi) ‘छोटे बच्चे उसकी घुड़सवारी कर रहे हैं‘इस कथन से क्या अभिप्राय है ?
(A) तोप पर छोटे-छोटे बच्चों को घुड़सवारी का आनंद मिल रहा है।
(B)आज़ाद भारत के छोटे बच्चों ने ही तोप की शक्ति को नियंत्रित कर लिया है।
(C) छोटे बच्चों के लिए अब तोप खिलौना मात्र है।
(D) अब तोप कंपनी बाग की शोभा है।
(vii) ‘अब यह तोप चिड़ियों के बैठने-बतियाने का स्थान हो गया है‘ इसका अभिप्राय है
(A) इस तोप की अहमियत क्षीण हो गई है।
(B) चिड़ियों को उठने-बैठने की अच्छी जगह मिल गई है।
(C) चिड़ियाँ भी तोप से भयभीत नहीं होती हैं।
(D) लड़के तोप से हटते हैं तो चिड़ियाँ आराम करती हैं।
(viii) विनाशकारी विरासती तोप की सँभाल के पीछे क्या कारण हो सकता है ?
(A) स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा होना ।
(B) कंपनी बाग के मुहाने की शान होना ।
(C) ईस्ट इंडिया कंपनी की विशेष तोप होना ।
(D) देश की स्वतंत्रता के लिए घातक शत्रुओं से सावधान करना ।
(ix) कंपनी बाग के मुहाने पर रखी तोप क्या सीख देती है?
(i) तोप का अंत निश्चित है।
(ii) बच्चे और पक्षी किसी से नहीं डरते ।
(iii) आततायी के आतंक का अंत निश्चित है।
(iv) शक्ति के अहंकार में दूसरों पर अत्याचार नहीं करने चाहिए।
विकल्प :
(A) (ii) और (iv) दोनों
(B) (i) और (ii) दोनों
(C) (i) और (iii) दोनों
(D) (iii) और (iv) दोनों
(x) दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद ।उपर्युक्त पंक्तियों का भाव है –
(A) सामने वाले को कमज़ोर समझना बड़ी भूल है।
(B) बड़ी तोप के काम करने की भी सीमा होती है।
(C) बड़ा समझे जाने से कोई बड़ा नहीं होता ।
(D) मज़बूत शक्ति को भी एकता-शक्ति के आगे झुकना ही पड़ता है।
ANSWER
(i) (ख) शक्तिशाली के भी बुरे दिन आते हैं।
(ii) (क) एक दिन अत्याचारी के अत्याचार का भी अंत होता है।
(lll) (ग) कथन (A) सही है और कारण R कथन (A) की सही व्याख्या है।
(iv) (क) बच्चों की घुड़सवारी से फुरसत मिलती है, तो चिड़ियों बैठती हैं
(v) (ख) कोई कितना भी शक्तिशाली हो, परंतु कभी न कभी उसकी क्रूरता और अत्याचार का अंत होता है।
(vi)(C) छोटे बच्चों के लिए अब तोप खिलौना मात्र है।
(vii)(A) इस तोप की अहमियत क्षीण हो गई है।
(viii)(D) देश की स्वतंत्रता के लिए घातक शत्रुओं से सावधान करना ।
(ix)(D) (iii) और (iv) दोनों
(x)(D) मज़बूत शक्ति को भी एकता-शक्ति के आगे झुकना ही पड़ता है।

Leave a reply to पर्वत प्रदेश में पावस(Parvat Pradesh Mein Pavas) GRADE -10(MCQ) – आओ पढ़ें हिंदी Cancel reply